केंद्र सरकार ने देश के विकास एवं गरीबों के कल्याण की दिशा में 106 योजनाएं आरंभ की

पंचकूला, 9 अक्तूबर- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने देश के विकास एवं गरीबों के कल्याण की दिशा में 106 योजनाएं आरंभ की हुई है। इन योजनाओं में एक भी ऐसी योजना नहीं हो जो किसी एक वर्ग के लिए बनी हो, इन योजनाओं में सभी वर्गों के कल्याण का समावेश है।
अंबाला सांसद रतनलाल कटारिया ने आज जारी प्रेस विज्ञाप्ति में कहा कि आजादी के 70 वर्ष के बाद तक देश को लुटेरों एवं भ्रष्टाचारियों ने लूटा है और अब मोदी शासन विपक्ष को हजम नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि देश में पारदर्शिता एवं भ्रष्टचारमुक्त कार्य केंद्र सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 2.5 बिलियन डॉलर खर्च करके देश के चार करोड़ गरीब परिवारों को निशुल्क बिजली कनैक्शन करवाने का कार्य कर रही है। उन्होंने विपक्ष पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि केंद्रीय सरकार ने पांच करोड़ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को निशुल्क गैस कनैक्शन उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने कहा कि 2022 तक प्रत्येक गरीब भारतवासी के लिए छत की व्यवस्था की जा रही है।
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जीएसटी में राहत देकर देश के व्यापारी वर्ग को दीवाली का तोफहा दिया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में देश के व्यापारी वर्ग को कर सुधारों में छूट देकर राहत प्रदान की जाएगी। 2030 तक भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में प्रथम स्थान पर होगी जो 7.5 ट्रिलीयन डॉलर होगी। उन्होंने कहा कि आज 5.7 ट्रिलीयन डॉलर व जापान 5.3 ट्रिलीयन डॉलर तथा भारत 2.1 ट्रिलीयन डॉलर के साथ पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं।
उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल के नेतृत्व वाली सरकार के बारे में कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने प्रदेश में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अब देशवासियों के सहयोग से युद्धस्तर पर चलाए हुए है और लिंगानुपात में काफी सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश देश का लिंगानुपात की दिशा में आकर्षण का बिंदु बना हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार पहली नवंबर को स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में हरियाणा की जनता के समक्ष अपना रिपोर्ट कार्ड के साथ नई-नई विकास योजनाओं की घोषणा भी करेगी।

Share