सभी सेक्टरों की पार्क वैलफेयर सोसायटीयों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित
पचंकूला, 4 अक्तूबर- पंचकूला नगर निगम आयुक्त राजेश जोगपाल की अध्यक्षता में पंचकूला के सेक्टर एक स्थित रेड बिशप में सभी सेक्टरों की पार्क वैलफेयर सोसायटीयों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी प्रतिनिधियों ने अपने-अपने सेक्टरों के पार्कों से संबंधित समस्याओं के बारे में आयुक्त को अवगत करवाया और आयुक्त ने उन्हें आश्वासन दिलाया कि जल्द से जल्द उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त ने कहा कि कोई भी योजना सरकार द्वारा नहीं अपितु समुदाय द्वारा चलाई जाती है क्योंकि कोई भी अभियान समुदाय के प्रयासों के बिना सफल नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि हमारे देश में कुल 6 लाख 60 हजार ऐसे बच्चे हैं जो खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों का शिकार होकर अपनी जान गंवा देते हैं। उन्होंने कहा कि हमें न केवल स्वयं खुले में शौच नहीं जाना बल्कि औरों को भी ऐसा करने से रोकना है। उन्होंने कहा कि खुले में शौच करने से महिलाओं की मर्यादा को ठेस तो लगती ही है साथ ही उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है क्योंकि खुले में शौच जाने के लिए उन्हें सारा दिन अंधेरा होने का इंतजार करना पड़ता है। इसके साथ-साथ उनकी सुरक्षा की भी कोई गारंटी नहीं है। उन्होंने कहा कि ओडीएफ कोई राजनीतिक, धार्मिक नहीं बल्कि सामाजिक और व्यक्तिगत मुद्दा है जिससे हमें स्वयं को हानि होती है।
सोसायटीयों की मांगों व समस्याओं पर उन्होंने कहा कि पार्कों की साफ-सफाई के लिए मशीनी उपकरण होने चाहिए जिससे काम करने वालों को भी सरलता हो, इस दिशा में निगम काम कर रहा है। इसके साथ-साथ पार्कों में रीडिंग रूम अथ्वा लाईब्रेरी की सुविधा पर भी विचार किया जा रहा है। उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि सभी पार्क वैलफेयर सोसायटीयां अपने-अपने पार्कों में जैविक कचरे की खाद तैयार करें और उसे उपयोग करें। बच्चों के पार्कों में खेलने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर उन्होंने कहा कि बच्चों को खेलने के लिए कोई न कोई स्थान तो जरूय चाहिए। इसलिए इसके लिए अपने सेक्टरों में स्थापित स्कूलों से बात करें कि वे कुछ समय के लिए अपने स्कूल के ग्राउंड बच्चों को खेलने के लिए उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहाकि सभी लोग नगर निगम का स्वच्छ मैप मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और यदि उन्हें शहर में कहीं कचरा दिखाई दे तो उसकी फोटो खींच कर अपलोड कर दें। निगम द्वारा उस पर कार्रवाई करते हुए कचरा साफ करवाया जाएगा।
इस अवसर पर नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी ओपी सिहाग ने पार्क वैलफेयर सोसायटीयों से अपील की कि वे दिन के लिए अपने मालियों को शहर की डिवाइडिंग सडक़ों पर लगी हैज की कटाई के लिए भेजें ताकि उनकी उचित कटाई हो सके। सभी की सहमति से 7 अक्तूबर का दिन निर्धारित किया गया है कि सभी सेक्टरों की डिवाइडिंग वाली हैज की कटाई की जाएगी। इसके अलावा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा भी सेक्टर पांच के चारो तरफ की डिवाईडिंग की हैज की कटाई की जि मेदारी ली गई।