पंचकूला द्वारा सडक़ों से संबंधित शिकायतें आने से पूर्व ही सडक़ों की मरम्मत का कार्य आरंभ.
पंचकूला, 3 अक्तूबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के केन्द्रीय मंत्री द्वारा प्रदेश की टूटी सडक़ों व सडक़ों के खड्डों से संबंधित शिकायत दर्ज करवाने की दिशा में 17 दिन पहले लोच किए गए हरपथ ऐप के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं और इसी के दृष्टिगत हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकूला द्वारा सडक़ों से संबंधित शिकायतें आने से पूर्व ही सडक़ों की मरम्मत का कार्य आरंभ कर दिया गया है।
इस संबंध जानकारी देते हुए बताया कि हरपथ ऐप को अब तक कुल 1250 लोगों ने डाउनलोड किया है और टूटी सडक़ों से संबंधित कुल 1684 शिकायतें ऐप के माध्यम से प्राप्त हुई हैं। उन्होंने बताया कि प्राप्त शिकायतों में से 196 का निवारण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 567 शिकायतों का विभाग द्वारा निरीक्षण किया गया है और इन शिकायतों के रजिस्टर होने के बाद से उसके समाधान के लिए 30 दिन का समय निर्धारित किया गया है। ऐप के माध्यम से रजिस्टर हुई शिकायतों व उनके निवारण से लोग काफी संतुष्ट हैं।