जिला प्रशासन द्वारा 9 से 13 अक्तूबर तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाए जाने के संबंध में विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा.
पंचकूला, 3 अक्तूबर- अतिरिक्त उपायुक्त मुकुल कुमार की अध्यक्षता में जिला सचिवालय के सभागार में स्कूलों के प्रिंसीपलों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला प्रशासन द्वारा 9 से 13 अक्तूबर तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाए जाने के संबंध में विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग व हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान गुरुग्राम की ओर से भूकंप मौक ड्रील करने की प्रक्रिया के बारे में आपदा प्रबंधन की रिसर्च अधिकारी प्रियंका शर्मा ने भूकंप आने पर बचाव के लिए किए जाने वाले प्रबंधों के बारे में प्रोजैक्टर के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए सबसे पहले क्या-क्या करना है कि दिशा में ज्ञानवद्र्धक जानकारी उपलब्ध करवाई। उन्होंने स्कूलों में सुरक्षा कमेटी बनाने के लिए विशेषतौर पर कहा। इसके साथ-साथ स्कूलों में आपदा की सुरक्षा से निपटने के लिए महत्वपूर्ण नंबरों की सूची भी स्कूलों में होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि भूकंप आने पर सबसे पहले क्या करना है और कमरे के दरवाजे से किस प्रकार बाहर निकलना है कि दिशा में महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई।
श्री मुकुल ने बताया कि 9 से 13 अक्तूबर तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके तहत स्कूलों में मौक ड्रील आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि हाई, मिडल व प्राइमरी स्कूल में यह मौक ड्रील आयोजित की जाएगी। शिक्षकों को इस दिशा में प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने आपदा प्रबंधन की दिशा में प्लान तैयार करके दीवाली से पूर्व भिजवाने को भी कहा। इसके साथ साथ उन्होंने स्कूलों में अग्रि उपकरणों के बारे में भी बातचीत की। इसके साथ साथ उन्होंने सक्षम योजना के तहत स्कूलों में जहां पर शिक्षक का पद खाली है वहां पर इस योजना के तहत रिटायर शिक्षक की नियुक्ति करें ताकि बच्चों की पढ़ाई में किसी प्रकार की दिक्कत न आए।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी व स्कूलों के प्रिंसीपल भी उपस्थित थे।