जिले में युद्ध स्तर पर गत 15 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर सफाई अभियान चलाए गए
पंचकूला, 26 सितंबर- उपायुक्त गौरी पराशर जोशी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर जिले में युद्ध स्तर पर गत 15 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर सफाई अभियान चलाए गए हैं। इसी कड़ी में नगराधीश ममता शर्मा व भाजपा पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता वरिंदर गर्ग व अन्य लोगों ने सेक्टर 20 में स्थित अनाज मंडी में समग्र स्वच्छा दिवस पर साफ-सफाई की।
उपमंडल अधिकारी नागरिक पंचकूला पंकज सेतिया व नगराधीश ममता शर्मा ने सेक्टर-5 स्थित सब्जी मंडी व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर स्वयं सफाई कर इस अभियान को आगे बढ़ाया। वहीं एसडीएम कालका रिचा राठी के नेतृत्व में भी विशेषतौर पर कालका में सफाई अभियान युद्ध स्तर पर चला हुआ है और यह अभियान अगले 2 अक्तूबर तक जारी रहेगा। रिचा राठी ने समग्र दिवस के अवसर पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित कर स्वयं झाडू से सफाई कर इस दिवस को मनाया।