जनता द्वारा चुनी हुई नगर निगम की सरकार को ही विकास करवाने के लिए धरने पर बैठना पड़ रहा है।

पंचकूला -26/9/17, हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रान्तीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग दास गर्ग ने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि जनता द्वारा चुनी हुई नगर निगम की सरकार को ही विकास करवाने के लिए धरने पर बैठना पड़ रहा है। श्री गर्ग ने कहा कि हरियाणा में सबसे सुन्दर शहरों में पंचकूला का नाम नम्बर एक पर आता है, मगर बड़े अफसोस की बात है कि पंचकूला की सड़कें टूटी पड़ी हैं और स्ट्रीट लाईटें तक जलती नहीं हैं और मेयर व पार्षद जनता के हित में विकास कार्य करवाने में रात-दिन कौशिश करते हैं। मगर सरकारी अधिकारी व प्रदेश सरकार काम में रोड़ा अटका रही है, जो निन्दनीय है। प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि इण्डस्ट्रीयल ऐरिया का बुरा हाल होने के कारण पंचकूला से उद्योग पलायन कर रहे हैं। जबकि लोग पंचकूला में रह रहे हैं और वह अपना व्यापार व उद्योग ज्यादातर हिमाचल, चण्डीगढ़, पंजाब में कर रहे हैं, क्योंकि हरियाणा सरकार की तरफ से पंचकूला जिला में व्यापार व उद्योग करने वालों को किसी प्रकार की सुविधा नहीं दी जा रही है और विकास पूरी तरह से ठप्प पड़ा है। प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि नगर निगम के माध्यम से विकास कार्य करवाए जाऐं, जो भी फाईलें काम करने के लिए पैन्डींग पड़ी हैं, उन फाईलों को पास करके रूके हुए विकास कार्यों को पूरा किया जाए। हरियाणा सरकार को पंचकूला के विकास के लिए ज्यादा से ज्यादा धन दिया जाए ताकि पंचकूला जिला में सड़क, पानी, बिजली, सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से हो सके।