श्री काली माता मंदिर परिसर में 21 से 29 सितंबर तक आश्विन नवरात्र मेला चलेगा और श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुख्ता प्रबंध

कालका, 20 सितंबर- कालका में स्थित श्री काली माता मंदिर परिसर में 21 से 29 सितंबर तक आश्विन नवरात्र मेला चलेगा और श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
कालका की विधायक लतिका शर्मा के नेतृत्व में आज तुल्सी राम धर्मशाला कालका से काली माता मंदिर तक सैंकड़ों की तादात में श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा निकाली। शोभा यात्रा के दौरान बैंड-बाजों के साथ काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने काली माता मंदिर में जाकर माता के चरणों में शीश नवाजा। इस अवसर पर कालका की विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने प्रदेश वासियों को नवरात्रों की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माता की अपार कृपा से उनका जीवन खुशीयों से भरपूर रहे और वे अपने जीवन में भरपूर तरक्की करें। उन्होंने कहा कि काली माता कालका में मां काली का प्राचीन मंदिर और कई लाखों की तादात में देश के कोने-कोने से लोग माता के दर्शन के लिए आते हैं और माता अपने श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी करती है। मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में प्रात: 9 बजे से प्रात: 11 बजे तक हवन किया जाएगा और 11 से दोपहर 2 बजे तक भंडारे का आयोजन तथा सायं 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक माता की चौंकी होगी। उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह करते हुए कहा कि वे नवरात्रों में कालका में स्थित काली माता मंदिर में आकर मां के दर्शन अवश्य करें ताकि उनके परिवार में सुख-शांति बनी रहे। उन्होंने कहा कि काली माता के आर्शीवाद से प्रदेश में जहां चहुमुखी विकास हो रहा है वहीं अपार कृपा से भाईचारे का माहौल भी बना रहता है। उन्होंने कहा कि आज शोभायात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि हर नवरात्रे शुरू होने से पहले यह शोभा यात्रा निकाली जाती है।
इस अवसर पर संजीव कौशल, कंवर सेन सिंगला, इन्द्र कुमार, राम दयाल नेगी, जसबीर जस्सा, गगन चौहान, दीप कमल, भवन जीत, कर्ण शर्मा, राजा वर्मा, किशोरी, दविंदर कौर, भुपिंदर कौर, वंदना, सुनीता सिंह, हरविन्द्र कौर, मीनाक्षी, गुरनाम संधु, इन्द्र लाल जुनेजा, सोनू युवा मोर्चा, राम रतन, विवेक, प्रवीन, कर्ण जोशी, प्रीती जस्सल सहित काफी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे।

Share