कैंसर से पीडि़त लोगों के लिए एक विशाल मेगा कंैप का आयोजन.
पंचकूला-19/9/17,
कैंसर से पीडि़त लोगों के लिए एक विशाल मेगा कंैप का आयोजन सेक्टर 7 स्थित सिंह संस के पास पार्किंग में किया गया, जिसमेें सैंकड़ों लोगों की जांच करके उन्हें कैंसर से बचने के लिए डाक्टरों द्वारा जानकारी दी गई। कैंप के आयोजक समाजसेवी बॉवी सिंह ने बताया कि अमृत केयर फाऊंडेशन और वल्र्ड कैंसर केयर चेरीटेबल ट्रस्ट के सहयोग से लगाये कैंसर डिटेक्शन एवं जागरुकता कैंप में फ्री हेल्थ चैकअप एवं टेस्ट किय गये। डिजीटल मैमोग्राफी फॉर ब्रेस्ट कैंसर, पीएसए फॉर प्रोस्टेट कैंसर, लाइफ स्टाइल डिसीज, ब्लड टेस्ट, ब्लड प्रेशर, शुगर, बॉडी मास इंडेक्स के टेस्ट किये गये।
डॉक्टर्स की टीम ने आज 360 मरीजों का चेकअप किया, जिसमें करीब 40 मरीजों ने मेमोग्राफी कराई, इसके साथ साथ अन्य टेस्ट भी किए गए। इस मौके पर पूर्व विधायक राम किशन गुज्र्जर, हरविन्दर पॉली, नगर सुधार सभा के चेयरमैन तरसेम गर्ग, ओम प्रकाश गोयल, अभि मेहता, हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रवक्ता रंजीता मेहता उपस्थित रहे। मेडिकल कैंप में बॉबी सिंह ने कहा कि हम एक साल में ज्यादा से ज्यादा कैम्प और लोगों को जागरुक करेगें।
इस कैंप में जनरल फिजिशियन एंड सर्जन डा. विशाल शर्मा, डा. अश्विनी बंसल, डा. विनोद निमबरान, डा. राजन गोयल, डा. पूनम गोयल, डा. अशोक घोसवाल, डा. संचित के. वाधवा, डा. हीना, डा. तरनदीप, डा. आरपी गाबा, डा. जीएस आनंद, डा. एहसान कौशिक, डॉक्टर विजय पटियाल, डॉक्टर अरविंद शर्मा आने वाले लेगों की जांच की।