स्वच्छता ही सेवा अभियान 15 से 2 अक्तूबर पखवाड़ा मनाया.

कालका/पिंजौर/पंचकूला 17 सितंबर
हरियाणा में स्वच्छ भारत मिशन की तीसरी वर्षगांठ स्वच्छता ही सेवा अभियान 15 से 2 अक्तूबर पखवाड़ा मनाया जा रहा है। उपमंडल कालका प्रशासन ने 17 सितंबर को श्रमदान के रुप में मनाया। कालका एवं पिंजौर में विभिन्न स्थानों पर उपमंडल अधिकारी डा. ऋचा राठी ने कालका एवं पिंजौर मेें विभिन्न अध्णिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ खुद सफाई की। उन्होंने कालका में स्थित काली माता मंदिर की सडक़ एवं पुरानी अनाज मंडी, रेलवे स्टेशन एवं मार्केटों एवं पिंजौर में सार्वजनिक स्थानों पर सफाई की। कालका कॉलेज में सफाई अभियान में छात्रों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा 24 सितंबर को समग्र स्वच्छता दिवस के रुप में मनाया जाएगा। जबकि 25 सितंबर को सवत्र स्वच्छता के रुप में मनाया जाएगा। उन्होंने कालका वासियों को समाजसेवी संगठनों, पंचायत प्रतिनिधियों को आग्रह किया कि वह अपना पूर्ण सहयोग दे।

Share