मोदी जी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया.

पंचकुला 17-09-2017 को भारतीय जनता पार्टी ज़िला पंचकुला के अध्यक्ष दीपक शर्मा की अध्यक्षता में पूरे जिले में देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया गया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके 67वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए ज़िला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा आज ज़िला भाजपा का हर कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और लगन से आज मोदी जी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मना रहा है।
दीपक शर्मा ने कहा कि पंचकुला ज़िला के हर मंडल में भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की अगुवाई में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत अस्पताल के आसपास ,महापुरुषों की प्रतिमाओं तथा उनके आसपास पार्क,बगीचे समुदायिक केंद्रों, बस स्टैंड सभी स्कूलों के आसपास तथा सभी तालाबों के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया।सफ़ाई अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा आमजन से आग्रह करते हुए कहा की वे अपने आसपास स्वच्छता रखने का संकल्प करें।
दीपक शर्मा ने कहा लगभग 60 वर्षों के अंधकारमय शासन के बाद देश में मई 2014 में श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक नए सूर्य का उदय हुआ और तब से लेकर आज तक प्रधानसेवक बिना किसी अवकाश के दिन-रात राष्ट्र की सेवा में संलग्न हैं।
भारत गौरवान्वित है एक ऐसा राष्ट्रसेवक पाकर जो बिना निंदा और चुनाव परिणाम की चिंता के देशहित में कठोर निर्णय लेने में विश्वास रखता है।