जिला प्रशासन द्वारा 17 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाया
पंचकूला, 17 सितंबर- देश को स्वच्छ बनाने के लिए शुरू किए गए स्वच्छ भारत मिशन की तीसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा 17 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया।
उपायुक्त गौरी पराशर जोशी ने जिला प्रशासन की अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ सेक्टर-1 में स्थित जिला सचिवालय में स्वयं सफाई कर इस श्रमदान अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त राजेश जोगपाल, एसडीएम पंचकूला पंकज सेतिया, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शशी वसुंधरा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजबीर सिंह खुंडिया, तहसीलदार वीरेंद्र गिल, डीआईओ सतपाल शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी स्वच्छता अभियान में श्रमदान किया।
उपायुक्त ने जिला सचिवालय में स्थित विभिन्न कार्यालयों में जाकर साफ सफाई का जायजा लिया और जहां कही भी कोई कमी पाई गई, वहां प्राथमिकता के आधार पर सफाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने नाजर को भी विशेषतौर पर कहां कि वे एक सप्ताह के अन्दर-अन्दर कंडम सामान की जांच कर नीलामी भी करें।
उन्होंने जिलावासियों से भी आग्रह करते हुए कहा कि वे जिला प्रशासन द्वारा 15 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में अपना पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को हम सबको दिल से लेना चाहिए और इस दिशा में समाज के सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी करें कि हम स्वयं गंदगी फैलाते है और इसकी सफाई करने की जिम्मेदारी भी सामुहिक रूप से हम सबकी है। इसके साथ-साथ समाज के लोगों को स्वच्छता के महत्व को समझना चाहिए यदि हम सही मायनों में स्वच्छता के महत्व को समझ जाएगा तो हर व्यक्ति अधिकतर समस्याओं का अपने स्तर पर समाधान कर सकेगा। उन्होंने कहा कि गंदगी से हमारे और हमारे बच्चों की स्वस्थता पर कुप्रभाव पड़ता है और गंदगी कई प्रकार की बीमारियों को पनपने में आह्वान भी करती है। उन्होंने कहा कि सरकार एवं प्रशासन अपने लक्ष्य पर तभी खरा उतरता है जब उसमें आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो।