21 से 29 सितंबर तक चलने वाले आश्विन नवरात्र मेले की तैयारियों

पंचकूला, 16 सितंबर- 21 से 29 सितंबर तक चलने वाले आश्विन नवरात्र मेले की तैयारियों को लेकर श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक मुकुल कुमार व अतिरिक्त उपायुक्त श्री राजेश जोगपाल ने मंदिर परिसर में स्थित सतसंग भवन में विभिन्न विभागों द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा की।
उन्होंने आश्विन नवरात्र मेला को पूरी श्रद्धा व भव्यता से मनाने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला परिसर में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की दिशा में किए गए पु[ता प्रबंधों की समीक्षा की ताकि ताकि श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
श्री मुकुल ने श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर में मेले से संबंधित अधिकारियों को परामर्श देते हुए कहा कि वे निष्ठा, लग्र एवं ईमानदारी के साथ अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों को प्राथमिक्ता के आधार पर पहले से ही पूरा करें। उन्होंने बैठक में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरियाणा पुलिस के जवानों के अलावा महिला पुलिस व होम गार्ड के जवान भी अलग-अलग जगह तैनाती के भी निर्देश दिये। इसके साथ-साथ पुलिस एवं होम गार्ड के जवान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के दिशा-निर्देश अनुसार मेले एवं स्थापित किए गए पुलिस नाकों पर अपनी डियूटी पर तैनात रहेंगे। समस्त मेले की गतिविधियां बोर्ड द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरों में कैद रहेंगी।
श्री मुकुल कुमार ने कहा कि श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर तक लाने व ले जाने के लिए हरियाणा रोडवेज व सीटीयू चंडीगढ़ की बसों का विशेष इंतजाम किया जाएंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मेला स्थल पर आने-जाने वाली बसों का टाईम टेबल भी डिस्प्ले करने के निर्देश दिये। जीरकपुर, पंचकूला व चंडीगढ़ बसस्टेंड से सीधी मेला परिसर तक पंहुचेंगी। उन्होंने बताया कि मेला के लिए सभी मंदिरों व परिसर की साफ-सफाई करवा दी गई है तथा मेले के दौरान प्रतिदिन मंदिरों की वाशिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस के द्वारा बुजुर्गं श्रद्धालुओं को वीटा बूथ से माता के दरबार तक पंहुचाया जाएगा। इसके लिए मंदिर में व्हील चेयर भी उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने बताया कि सभी मंदिरों को भव्य रूप से फूलों से सजाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर में पर्याप्त बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। जिनके द्वारा मेला परिसर में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने नापतोल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रसाद की दुकानों पर प्रसाद की गुणवत्ता के साथ-साथ सही वजन का तोल भी प्रतिदिन चैक करें और इसकी रिपोर्ट उसी दिन बोर्ड को देनी होगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे प्लास्टिक के बैग पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाएं। यदि कोई दुकानदार इसका प्रयोग करता है तो उसका चालान करें। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में सफाईं की व्यवस्था के लिए नगर निगम व बोर्ड के अधिरियों को निर्देश दिये कि वे प्रयाप्त सं[या में सफाई कर्मचारी तैनात करें। उन्होंने मुंडल घाट पर सफाई की ओर विशेष ध्यान देने के भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि कालका काली माता मंदिर में पार्किंग की व्यवस्था और बेहतर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को विशेष तौर पर कहा ताकि श्रद्धालुओं को वाहन पार्किंग में दिक्कत न हो। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि मेले के दौरान एंबुलैंस की व्यवस्था करने के साथ-साथ डिस्पैंसरी की व्यवस्था भी अवश्य करें। इसके साथ-साथ मेले के दौरान फोगिंग करवाना भी सुनिश्चित करें।
इस मौके पर उनके साथ एसडीएम पंचकूला पंकज सेतिया, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शशि वसुंधरा, एसीपी मनीश सहगल, बोर्ड के मु[य कार्यकारी अधिकारी वीजी गोयल, सचिव सत्यनारायण वर्मा, संदीप गोयल, पिरथी सिंह, गैर सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

Share