पंचकुला की सड़कें अब गड्ढों से सुसज्जित हो गयी हैं
पंचकुला-16/9/17,पंचकुला की सड़कें अब गड्ढों से सुसज्जित हो गयी हैं, लेकिन ये गड्ढे असहाय से, अनाथ से पड़े हुए हैं. हमें सोचा है कि हम इन गड्ढों को अपनाएं. इनको सजायें. रंगों से, रंगोली से, फूलों से!
बस इसी मुहीम को हम रविवार, 17 सितम्बर को सुबह 6.00 बजे से शुरू करेंगे.
यह मुहीम पंचकूला निवासियों का आह्वाहन करेगी कि वे इस प्यार भरे अंदाज़ से जिला अधिकारियों के ध्यान को इस समस्या के प्रति अवगत कराएं।
Share