-समाजसेवी बॉवी सिंह और अमृत केयर फाऊंडेशन की ओर से विशाल रहे कैंसर डिटेक्शन एवं जागरुकता कैंप 19 सितंबर को -हजारों मरीजों का किया जाएगा चैकअप
c
पंचकूला 16 सितंबर।
कैंसर से पीडि़त लोगों के लिए एक विशाल मेगा कंैप का आयोजन 19 सितंबर को सुबह 10 से 4 बजे पंचकूला सेक्टर 7 स्थित सिंह संस के पास पार्किंग में किया जा रहा है। जिसमेें हजारों लोगों की जांच करके उन्हें कैंसर से बचने के लिए डाक्टरों द्वारा जानकारी दी जाएगी। फाइव डिग्री रेस्टोरेंट में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में इस कैंप के आयोजक समाजसेवी बॉवी सिंह ने बताया कि अमृत केयर फाऊंडेशन और वल्र्ड कैंसर केयर चेरीटेबल ट्रस्ट के सहयोग से लगाये जा रहे कैंसर डिटेक्शन एवं जागरुकता कैंप में फ्री हेल्थ चैकअप एवं टेस्ट किये जाएंगे। डिजीटल मैमोग्राफी फॉर ब्रेस्ट कैंसर, पीएसए फॉर प्रोस्टेट कैंसर, लाइफ स्टाइल डिसीज, ब्लड टेस्ट, ब्लड प्रेशर, शुगर, बॉडी मास इंडेक्स के टेस्ट होंगे। बॉवी सिंह ने बताया कि इस कैंप में जनरल फिजिशियन एंड सर्जन डा. विशाल शर्मा, डा. अश्विनी बंसल, डा. विनोद निमबरान, डा. राजन गोयल, डा. पूनम गोयल, डा. अशोक घोसवाल, डा. संचित के. वाधवा, डा. हीना, डा. तरनदीप, डा. आरपी गाबा, डा. जीएस आनंद, डा. एहसान कौशिक, डॉक्टर विजय पटियाल, डॉक्टर अरविंद शर्मा आने वाले लेगों की जांच करेंगे। सीड्स एंड हब्स जागरुकता पार्टनर होंगे।
समाजसेवी बॉवी सिंह ने बताया कि स्तन कैंसर एक तेजी से बढ़ती हुई और गंभीर समस्या है, स्तन कैंसर पश्चिमी देशों की तुलना में भारतीय महिलाओं को कम उम्र में शिकार बना रहा है। भारतीय औरतों में स्तन कैंसर होने की औसत उम्र लगभग 47 साल है, जो कि पश्चिमी देशों के मुकाबले 10 साल कम है। हांलाकि सही जानकारी, थोड़ी सी सावधानी और समय पर इसके लक्षणों की पहचान और इलाज से इस समस्या को हराया जा सकता है।
बॉवी सिंह ने बताया कि अमृत कैंसर फाउंडेशन और वल्र्ड कैंसर केयर चैरिटेबल ट्रस्ट कई मेगा कैंसर जागरूकता शिविर शिविर लगाये जा चुके हैं। लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक करने के लिए एक बड़े पैमाने पर कैंसर जागरूकता अभियान शुरू करने की आवश्यकता इन संस्थाओं ने समझा है। अमृत कैंसर फाउंडेशन के चेयरमैन एचएस सभरवाल ने कहा कि यह उत्तरी क्षेत्र का पहला एनजीओ है जो सभी महंगे परीक्षणों को मुफ्त में पूरा कर रहा है। यह संस्था वर्ष 2010 से कैंसर डिटेक्शन के लिए काम कर रही है। अब तक 70 से ज्यादा कैंप लगा चुके हैं, जोकि बैंक, कॉलेज, सरकारी आफिसों में आयोजित किये जा चुके हैं, जिसमें 8 हजार के करीब लोग फायदा ले चुके हैं।