स्वच्छ भारत मिशन की तीसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ

पंचकूला, 14 सितंबर- अंबाला लोकसभा क्षेत्र से सांसद रतन लाल कटारिया कल 15 सितंबर को प्रात: 10 बजे सेक्टर 5 में स्थित हैफेड के पीछे वाले स्थान से हरियाणा मेंc करेंगे।
यह जानकारी पंचकूला की उपायुक्त गौरी पराशर जोशी ने जिला सचिवालय के सभागार में इस संबंध में आयोजित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों द्वारा प्रात: 8 बजे उक्त सथान से ही इस कार्यक्रम के संबंध में प्रभातफेरी की शुरूआत भ्भी की जाएगी। उन्होंने यह भ्भी बताया कि जिला स्तर पर प्रभात फेरी के साथ-साथ खण्ड स्तर पर भी स्कूली बच्चों द्वारा इस दिशा में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चे किसी भ्भी संदेश को आम लोगों तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम हैं और वे इस दिशा में स्वच्छता की दिशा में करवाए जाने वाले कार्यक्रम का संदेश पहुंचाएंगे।
उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन की तीसरी वर्षगांठ के उपललक्ष्य में 15 सितंबर से 2 अक्तूबर तक विभिन्न कार्यक्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। 24 सितंबर को समग्र स्वच्छता दिवस, 25 सितंबर को सर्वत्र स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसी प्रकार पहली अक्तूबर को श्रेष्ठ स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। 2 अक्तूबर को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जएगा और इस अभियान से जुड़े कार्यक्रमों की गतिविधियों में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा के संबंध में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सफलता के लिए अतिरिक्त उपायुक्त को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को विशेष तौर पर कहा कि खण्ड व जिला स्तर पर आयोजित होने वाली सभी गतिविधियों की की जानकारी फोटोग्राफ सहित भिजवाएं ताकि इस दिशा में राज्य सरकार की इस अभियान की रिपोर्ट भिजवाई जा सके।
उन्होंने अधिकारियों को अपने कार्यालयों की साफ-सफाई भ्भी सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि 24 सितंबर को समग्र स्वच्छता अभियान के तहत माता मनसा देवी, माता काली देवी, नाडा साहिब में विशेष तौर पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। 25 सितंबर को सर्वत्र स्वच्छता अभियान के तहत बड़े पैमाने पर अस्पतालों, पार्कों, प्रतिमाओं, बस स्टैंडों, बाजारों व सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई की जाएगी। उन्होंने इस अभियान को जिला में प्रभावी एवं कारगर ढंग से लागू करने की दिशा में भी संबंधित अधिकारियों से महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने आम जन से अपील की कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में बढ-चढ कर भाग लेकर सेवा करें। उन्होंने जिलावासियों, पंचों-सरपंचों, समाज सेवा संस्थाओं, विभिन्न सेक्टरों की रेजिडेंट वैलफेयर ऐसोसिएशनों से भ्भी अपील की कि वे 15 सितंबर से 2 अक्तूबर तक जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की तीसरी वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमों में अपना भरपूर सहयोग दें।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त राजेश जोगपाल, एसडीएम पंचकूला पंकज सेतिया, कालका रिचा राठी, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शशी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भ्भी उपस्थित थे।

पंचकूला, 14 सितंबर- उपायुक्त गौरी पराशर जोशी ने पंचकूला मार्केंट कमेटी के संबंध अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि वे सेब मंडी में आने वाले ट्रकों व अन्य वाहनों को सडक़ पर खड़े होने न दें, इससे जहां यातायात प्रभावित होता है वहीं इन ट्रकों के वहां खड़े होने पर आसपास गंदगी भी फैलती है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि सडक़ पर कोई भी वाहन खड़ा पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कार्रवाही करते हुए उसका हैवी चालान भी करें। उन्होंने कहा कि ट्रकों को खालीस्थान पर पार्किंग करवाना भी सुनिश्चित करें।
श्रीमती जोशी आज जिला सचिवालय के सभागार में जिला अधिकारीगण बोर्ड की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दे रही थी। उन्होंने सीएम विंडो पर आई शिकायतों पर भी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे निष्ठा एवं लग्र के साथ उनका प्राथमिकता के आधार पर निपटान करें। उन्होंने कहा कि जो भी सीएम विंडो पर आई शिकायातों के प्रति लापरवाही बरतेगा तो सरकार की ओर से उसके विरूद्ध कार्रवाही की जा रही है, इसलिए अधिकारी इन शिकायतों को गंभीरता से लें। उन्होंने सीएम विंडों पर आई शिकायतों व मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन मामलों में राजस्व विभाग की ओर से जहां पर निशानदेही की जानी है, उस कार्य को भी शीघ्र पूरा करें। उन्होंने राजस्व विभाग के संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वे श्याम टू व मोरनी से संबंधित मामलों में तीन दिन के अंदर-अंदर निशानदेही करें।
उपायुक्त ने सडक़ों के किनारों पर दवाई देने के लिए बैठे हुए व्यक्तियों को वहां से उठवाने और उनके विरूद्ध कार्रवाही करने के लिए भी नगर निगम व जिला आयुर्वेंदिक अधिकारी को विशेष तौर पर आदेश दिए। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा कोर्ट में चल रहे मामलों के संबंध में बोलते हुए कहा कि वे अपने संबंधित विभाग के कोर्ट मामलों में पैरवी अवश्य करें। किसी भी केस में शून्य उपस्थिति नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने बरवाला व रायपुररानी क्षेत्र में पोल्ट्री फार्मों पर मक्खियों की समस्या को लेकर भी संबंधित अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरवाला के सुंदरपुर गांव के पास चार पोल्ट्री फार्म पर की जाने वाले कार्रवाही के बारे में विस्तार से पूछताछ की और इस दिशा में प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाही करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने खनन, कृषि, जिला समाज कल्याण, जिला रेडक्रॉस, 20 सूत्रीय कार्यक्रम, राष्ट्रीय बागवानी मिशन, आबकारी नितियों, डीआरडीए, शिक्षा, स्वास्थ्य, जिला में विभिन्न विभागों के माध्यम से चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की।

Share