भाजपा के महंगाई भरे जख्मों से आम जनता का कहा-पैट्रोल के दाम 70 पार, ऐसी है अच्छे दिनों की यह सरकार, रायतन में दिया 25 सितंबर की रैली का न्यौता

पिंजौर, 13 सितम्बर ()। प्रतिदिन पैट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को देखकर लगता है कि अच्छे दिनों वाली बीजेपी सरकार ने पैट्रोल के दाम 70 रूप्ये पार कर दिए और अब वो कांग्रेस का रिकार्ड तोडऩे की ओर बढ़ रही है, क्योंकि इन दोनों ही पार्टियों की आम जनता को लूटने की सोच है। पैट्रोल-डीजल के अलावा दैनिक जीवन के प्रयोग में आने वाली चीजों के दाम रोजाना बढ़ते जा रहे है। यह गंभीर आरोप इंडियन नैशनल लोकदल के पंचकूला जिला प्रधान एवं पूर्व विधायक ने पिंजौर के रायतन क्षेत्र के नाला, जबरोट, चपैहर, गणेशपुर भौरियां, भोगपुर, दमदमा, हिमशिखा कालोनी, इस्लामपुर इत्यादि गांवों में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में अपने संबोधन के दौरान कहें। इस दौरान उनके साथ पूर्व जिलाध्यक्ष दीनानाथ शर्मा, रामप्रताप भौरियां, अल्पसंख्यक जिला प्रधान गफूर मोहम्मद, वरिष्ठ नेता भगतू दमदमा, नाजर बिल्लू, प्यारा भोगपुर, बंत, सरदार दिलजीत सिंह, विकास हिमशिखा, हरमेश व संजू चपैहर, गुरनाम जबरोट इत्यादि मौजूद थे।
पूर्व विधायक ने भाजपा सरकार की आलोचना करने के बाद कहा कि 25 सितंबर को इनेलो हर वर्ष की भांति हरियाणा प्रदेश के निर्माता जननायक चौधरी देवीलाल का भिवानी में सम्मान दिवस मना रही है। ताऊ देवीलाल के प्रति आज भी प्रदेश की जनता के दिलों में जगह है, क्योंकि उनके द्धारा प्रदेश की उन्नति के लिए बहुत से ऐसे काम किए, जो आज दूसरे राज्यों के लिए प्रेरणा बन रहे है। चौधरी ने कहा कि आज सरपंचों पर विकास के लिए पैसा देने का दबाव बनाया जा रहा है कि वो सत्ताधारी पार्टी के साथ जुड़े और हमारे क्षेत्र के सांसद ने पंचायतों के विकास के लिए 5-5 लाख देने का फरेब रचा, लेकिन आज तक गांवों में सांसद की घोषणा का पैसा नही आया, केन्द्र में भाजपा की सरकार है, राज्य में भाजपा की सरकार है, फिर ऐसे में सरकार का विकास को लेकर टालमटोल वाला रवैया शर्मनाक है। प्रदेश की जनता चुनावों में इनको इस बार ऐसा सबक सिखाएगी कि वो अपनी पिछली स्थिति से भी पिछड़ जाएगें।

Share