कालका अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था करवाने का विश्वास.
कालका, पिंजौर/पंचकूला,13 सितंबर- कालका की विधायक लतिका शर्मा ने हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज से कालका में स्थित पीएचसी में और अधिक चिकित्सा सुविधाओं को लेकर मुलाकात की और पीएचसी में अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था करवाने का आग्रह किया ताकि लोगों को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए दूर नहीं जाना पड़े।
विधायक को कालका निवासियों ने अवगत करवाया कि यहां पर अल्ट्राउसाउंड की मशीन की व्यवस्था न होने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और इसके लिए पंचकूला जाना पड़ता है। उन्होंने अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था कर लोगों को इस समस्या से निजात दिलवाने के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री से चंडीगढ़ में उनके कार्यालय में मुलाकात की।
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लतिका शर्मा द्वारा कालका अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था करवाने का विश्वास दिलवाया और मौके पर ही पंचकूला के सिविल सर्जन से इस दिशा में विस्तार से बातचीत की। उन्होंने अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाओं की डिटेल भी मांगी। उन्होंने कहा कि यहां पर भी चिकित्सा सुविधाएं लोगों को उपलब्ध हो और उन्हें इसके लिए पंचकूला न आना पड़े। उन्होंने विश्वास दिलवाया कि प्राथमिकता के आधार पर लोगों की इस जायज समस्या को दूर किया जाएगा ताकि इसी अस्पताल में मरीजों को अल्ट्रासाउंड करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार अस्पतालों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
लतिका शर्मा ने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि पंचकूला जिला के मोरनी व पिंजौर के पर्वतीय क्षेत्रों के दूर दराज स्थानों में चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए मोटर साईकिल एंबुलेंस आरोग्य सेवा शुरू की गई है। पंचकूला जिला उत्तरी भारत का पहला जिला है जहां यह मुख्य सेवा शुरू की गई है।