16 सितंबर को लॉ कॉलेज बरवाला व राजकीय महाविद्यालय बरवाला में नशीली दवाओं के दूरूप्रयोग व उन्नमूलन विषय पर कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित किया जाएगा.
पंचकूला, 12 सितंबर- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से 16 सितंबर को लॉ कॉलेज बरवाला व राजकीय महाविद्यालय बरवाला में नशीली दवाओं के दूरूप्रयोग व उन्नमूलन विषय पर कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें पैनल अधिवक्ता अशोक मल्होत्रा, नायब सिंह व पैरा लिगल वॉलंटियर पवन राणा एवं वीएन शुक्ला कानूनी जानकारी देंगे।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम निधि बंसल ने बताया कि 16 सितंबर को राजकीय कन्या महाविद्यालय पंचकूला, सेक्टर-14 तथा सेक्टर-1 स्थित राजकीय महाविद्यालय में पैनल अधिवक्ता सोनिया व सपना सहरावत तथा पैरा लिंगल वॉलंटियर किरण व हरकेश शिविर में कानूनी जानकारी देंगे।
उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को खंड बरवाला के गांव भरैली, जलौली व मोरनी खंड के गांव दाबसू, रज्जीटिकरी, टिकर में कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें एसिड एटेक से पीडि़त को किस प्रकार की सहायता मिल सकती है, के बारे में जानकारी दी जाएगी। इन शिविरों में क्रमश: अधिवक्ता फकीरचंद, हरिकृष्ण, यज्ञदत्त, वीपीएस नामदेव व बलबीर शर्मा तथा पैरा लिगल वॉलंटियर पवन राणा, सुषमा, शिशराम, अंजना देवी व लाजबीर कानूनी जानकारी देंगे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे इन कानूनी जागरूकता शिविर में जरूर आए और कानूनी जानकारी प्राप्त करें।