राष्टÑीय युवा दल ने •ाी चुनावी दंगल में उतरने की घोषणा .

पंचकूला।8/9/17, राष्टÑीय युवा दल ने •ाी चुनावी दंगल में उतरने की घोषणा कर दी है। जिसके बाद से कई राजनैतिक दलों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। दल ने कहा कि कई दूसरे राजनैतिक दलों के लोग दल के साथ जुड़ने के लिए संपर्क में आ चुके है।

इसके साथ ही राष्टÑीय युवा दल ने अपनी स•ाी कार्यकारणी को •ाी •ांग कर दिया है। नई कार्यकारणी का चुनाव करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें जिसमें सोमन सोनकर,राजिंदर •ाुल्लर राजा,सचिन शर्मा का नाम शुमार है। अब यह कमेटी नई कार्यकारणी का चुनाव करने के साथ पार्टी का चुनाव आयोग में •ाी रजिस्ट्रेशन करवाएगी।
दल द्वारा यह •ाी घोषणा की जाती है कि अब सबसे पहले नगर निगम और परिषद के चुनाव में अपने उम्मीदवारों को उतारेंगी। इसके साथ नए चेहरों को •ाी पार्टी में तवज्जों दी जाएगी। राष्टÑीय युवा दल पहले से ही सामाजिक मुद्दों को उठाता आ रहा है। जिसमें दल की ओर से सड़कों,अपराध की रोकथाम एवं कई सामाजिक कार्यो में हिस्सा लिया है। दल की ओर से यह •ाी कहा गया कि नगर निगम चुनावों में पहले पंचकूला और इसके बाद दूसरे शहरों में •ाी अपने उम्मीदवार उतारे जाएंगे। दल का मकसद केवल लोगों की सेवा करना है।
दल ने कहा कि इन दिनों पंचकूला का नगर निगम राजनीति का अखाड़ा बन कर रह गया है। शहर की सड़कों का बुरा हाल हो चुका है और लोग सड़कों की बुरी हालत की वजह से घायल हो रहे है। इसके अलावा लावारिस पशुओं सहित अन्य मामलों में नगर निगम और जनता द्वारा चुनावों में जीता कर •ोजे गए कई नुमाइंदे अपने ही वार्डों की समस्याओं को हल करने में कामयाब नहीं हो पाए है।
दल की ओर से यह •ाी कहा गया कि अब दल की वार्ड और जिला एवं अन्य किसी स्तर पर कोई पदाधिकारी नहीं है। नई कार्यकारणी का गठन होने के बाद ही नए चेहरो के नामों की घोषणा की जाएगी।

Share