वायदें तो भाजपा को पूरे नही करने कम से कम बदहाल सडक़ों जैसी परेशानियों से तो निजात दिलाएं-प्रदीप चौधरी.
पंचकूला, 5 सितम्बर ()। इंडियन नैशनल लोकदल के पूर्व विधायक एवं जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा को लोगों ने इसलिए चुना था कि वो लोगों की परेशानियों का हल करें और चुनावों में किए अपने हर एक वायदे को पूरा करें, लेकिन ऐसा कुछ भी नही हो पा रहा है। सरकार अपने वायदों से तो कोसों दूर भागती नजर आ रही है, लेकिन वो लोगो की अन्य परेशानियों को भी हल करने में भी नाकाम साबित हो रही है। आज पंचकूला जैसे शहर में बदहाल सडक़ों के गढ्डे सरकार की पोल खोलने के लिए काफी है। इसके साथ ही मोरनी क्षेत्र में बसों की भारी क्किलत लोग झेल रहे है।
पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि सैक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम के सामने वाले रोड़ और माजरी चौंक से शहीद कैप्टन संदीप सांकला चौंक तक सडक़ पर इतने बड़े-बड़े गढ्डे है, जिनमें रोजाना दो पहिया वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे है, वहीं गाडिय़ों की रफतार पर भी यह गढ्डे रोक लगा रहे है और गाडिय़ों को इससे नुकसान अलग पहुंच रहा है। इसके अलावा भी शहर की कई सडक़ों की बदहाली सरकार की काम नही करने की आदत को उगागर करने के लिए काफी है। उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार वायदे करने में तो माहिर है, लेकिन उसमें इन वायदों को पूरा करने की ताकत नही है। इतना ही नही जहां-जहां ग्रामीण क्षेत्र में सरकार द्धारा सडक़ें बनाई जा रही है, वो सडक़े गारंटी तय समय से पहले उखड़ रही हैऔर उनकी सरकार मुरम्मत तक करवाने में नाकाम साबित हुई है।