रविवार को सैक्टर-5 स्थित ओडोटोरियम में सांसदों, विधायकों, सरपंचों, पंचों समेत अन्य निर्वाचित सदस्य प्रदेश के कृषि एवं पंचायत मंत्री ओपी धनखड़ की मौजूदगी में शपथ लेगें।
पंचकूला, 2 सितंबर-: जिला परिषद् पंचकूला की चेयरपर्सन रितू सिंगला की अध्यक्षता में c इसके अलावा अंबाला सांसद रत्नलाल कटारिया, पंचकूला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता एवं कालका विधायक लतिका शर्मा भी मौजूद होगें। उन्होने बताया कि दरअसल मिनिस्ट्री ऑफ पंचायत की ओर से संकल्प से सिद्धी विजन-2022 के तहत राज्य के सभी जिलों में जिला परिषद् द्धारा ऐसे आयोजन किए जा रहे है। जिसको लेकर वर्कशॉप आयोजित होगी और जिला भर से निर्वाचति सदस्य हिस्सा लेगें। उन्होने कहा कि पंचकूला जिला 2022 तक भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा, जो एक बड़ा कदम होगा। रितू सिंगला ने बताया कि हालांकि कार्यक्रम 22 अगस्त को निर्धारित हुआ था, लेकिन संत राम रहीम प्रकरण को लेकर कार्यक्रम तब स्थगित हो गया था और अब यह कार्यक्रम आज 3 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम शाम 3 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे तक चलने की उम्मीद है। इस दौरान इलेक्टड रिप्रजेंटेटिव को भ्रष्टाचार मुक्ति का संकल्प देने के साथ-साथ स्पथ पत्र भी दिया जाएगा।
चेयरपर्सन रितू सिंगला ने जिला भर के सभी सरपंचों, पंचों से आग्रह करते हुए भ्रष्टाचार मुक्ति की ओर बढ़ते इन कदमों के साथ कदम मिलाकर कार्यक्रम में शिरक्त करने की अपील की और कहा कि समाज की बुनियाद को मजबूत करने के लिए सभी पहुंचना सुनिशिचित करें।