कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में समीक्षा.
पंचकूला, 22 अगस्त- हरियाणा गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राम निवास ने आगामी 25 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के मामले में सीबीआई अदालत द्वारा फैसले के दृष्टिगत जिला सचिवालय के सभागार में जिला प्रशासन के अधिकारियों, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुएc की। इस अवसर पर हरियाणा के डीजीपी बी.एस. संधु भी उपस्थित रहे।
उन्होंने स्थाई बैरीकेटिंग की व्यवस्था, लाईट की व्यवस्था, पीने के पानी, अस्थाई शौचालय, फायर ब्रिगेड, नाकों पर एंबुलेंस की व्यवस्था, क्रेन व जेसीबी मशीन के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने प्रशासन को विशेष तौर पर हिदायत दी कि वे सरपंचों, ग्राम सचिवों व पटवारियों की भी बैठक आयोजित करें ताकि वे भी कानू एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन को सहयोग कर सकें। उन्होंने धर्मशालाओं, रेस्टोरेंट, होटल, इत्यादि की भी विशेष तौर पर चैकिंग करने के निर्देश दिये।
बैठक में 24 व 25 अगस्त को कोर्ट परिसर के आस-पास के स्कूल एवं कालेजों को बंद करने पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कानून एवं शांति व्यवस्था से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी संबंधित अधिकारियों से बात-चीत की। उपायुक्त गौरी पराशर जोशी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा शांति कमेटी बनाई गई है जो कि कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों के साथ तालमेल बनाए रखेगी। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन द्वारा डेरा सच्चा सौदा के जिला के समर्थकों के साथ भी बैठक आयोजित कर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में अपील की गई है और उन्होंने सामूहिक रूप से कहा है कि वे पूर्ण रूप से कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन को सहयोग करेंगे।
श्री राम निवास व डीजीपी ने पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए जाने वाले प्रबंधों को लेकर भ्रमण भ्भी किया। इस मौके पर उनके साथ उपायुक्त व जिला प्रशासन के अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।