कम से कम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे की ही लाज रख ले हरियाणा महिला आयोग: योगेश्वर शर्मा

पंचकूला,8 अगस्त। आम आदमी पार्टी ने हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष से गुहार लगाई है कि वह कम से कम एक महिला होने के नाते ही भाजपा के बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ के नारे की लाज रख लें। अन्यथा भाजपा के नेता और उनके बेटा तो इस नारे की फजीहत करने में लगे हुए हैं। बेटी को इंसाफ मिलना ही चाहिए और आरोपियों के खिलाफ बनती कारवाई की ही जानी चाहिए। आप ने कहा कि हरियाणा महिला आयोग केंद्रीय महिला आयोग से ही सीख लेकर चंडीगढ़ पुलिस द्वारा बरती जा रही कोताही के लिए उसे लाताड़ लगाकर कानूनन कारवाई करने के निर्देश देने ही चाहिए। अन्यथा प्रदेश की महिलाओं व बेटियों का इस आयोग पर से विश्वास ही उठ जाएगा।
आज यहां हरियाणा महिला आयोग के दफ्तर में इस संबंध में एक ज्ञापन देने के बाद पार्टी के जिला प्रधान योगेश्वर शर्मा ने यहां जारी अपने ब्यान में कहा कि हैरानी की बात है कि दिल्ली में बैठी महिला आयोग की टीम ने मामले का संज्ञान ले लिया मगर पंचकूला में हरियाणा महिला आयोग ने इस बारे में अभी तक कोई कारवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि ऐसे में लोग हरियाणा महिला आयोग की कार्यप्रणाली पर ही ऊंगली उठाने लगे हैं कि यह आयोग क्या सिर्फ गैर भाजपा लोगों के खिलाफ ही सुनवाई करता है। उन्होंने कहा कि अच्छा होता कि हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष अपनी टीम के साथ इस बहादुर बेटी के घर पर जाती और उसकी पूरी बात सुनकर चंडीगढ़ पुलिस को मामले में किसी भी तरह की ढिलाई न बरतने को कहतीं। मगर वह पार्टीबाजी से ऊपर उठ ही नहीं पाईं। यही बात अगर किसी अन्य दल के नेता के बेटे खासकर आम आदमी पार्टी से जुड़े नेता के किसी सदस्य के खिलाफ होती तो भाजपा के साथ साथ हरियाणा महिला आयोग भी अब तक कारवाई करने को सख्त हिदायतें दे चुकी होती। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप विधायकों के खिलाफ ऐसे कई झूठे मामलों में भी बिना जांच पड़ताल किए पुलिस व महिला आयोग ने कारवाई की है।
योगेश्वर शर्मा ने कहा कि बेटियां सबकी सांझी होती हैं, ऐसे में इस मामले में भाजपा नेताओं को भी पार्टीबाजी से ऊपर उठकर आरोपी के खिलाफ कारवाई करने के लिए पुलिस को कहना चाहिए जैसा कि सुब्रहामणियम स्वामी व राजकुमार सैनी ने कहा है। उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस से मंाग की है कि वह भी बिना किसी के दबाब में आए पूरी ईमानदारी से अपना काम करें ताकि उसकी अब तक की बनी हुई साख बरकरार रहे। इससे पहले आप नेताओं ने कुंंंंंंडू के घर पर जाकर उह्वसके पिता से मुलाकात कर उन्हें पार्टी की ओर से हर संभव मदद का भरोसा देते हुए कहा कि पूरी आप उनके साथ खड़ी हैं। इस अवसर पर उनके साथ ज्ञापन देने वालों में कपिल खनेजा, सुशील मैहता,विजय पैतेका,सुरेंद्र राठी,मनविंद्र सिंह, संजू आदि थे।