स्वतंत्रता दिवस से पूर्व पंचकूला में लगेगे पांच हजार पौधे- जोशी

पंचकूला, 25 जुलाई- स्वतंत्रता दिवस से पूर्व पंचकूला जिले में पांच हजार से अधिक पौधे रोपित किए जाएगे। पौधारोपण के साथ उन्हें संरक्षित रखने तथा नई पीढ़ी को पर्यावरण संस्कार देने का कार्य भी विशेष रूप से किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त गौरी पराशर जोशी ने दी। वे मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रही थी। उन्होंने कहा कि सरकारी भवनों के साथ-साथ स्कूलों में पौधारोपण का विशेष अभियान इस पखवाड़े में चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों से पौधे रोपित कराने के साथ पर्यावरण का महत्व व पर्यावरण संस्कार भी उतना ही जरूरी है।
खास बात यह है कि पर्यावरण के इस अभियान को सुरूचि पूर्ण बनाने के लिए विशेष तौर पर स्कूली बच्चों के लिए सेल्फी विद ट्री का कांसेप्ट भी रखा गया। उपायुक्त ने बैठक में आह्वान किया है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह राष्ट्रीय त्योहार है, इसी गरिमा के साथ इस पर्व को धूम-धाम से मनाने के लिए सभी विभागों के अधिकारी उत्साह के साथ कार्य करें। उन्होंने राष्ट्रीय पर्व को इस बार खास तौर से पर्यावरण के साथ जोड़ते हुए कहा कि राष्ट्र के इस त्योहार को और अधिक यादगार बनाने के लिए पंचकूला जिले को अधिक हराभरा रखने के लिए सभी टीम वर्क के रूप में अपनी-अपनी जिम्मेदारी नि भाएं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रम भी गरिमामय पूर्ण होने चाहिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त राजेश जोगपाल, एसडीएम पंकज सेतिया, सीटीएम ममता शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी मंजू शर्मा, डीआईपीआरओ नीरज कुमार, जिला सूचना अधिकारी सतपाल शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।