किसान मजदूर महापंचायत को लेकर हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपप्रधान रंजीता मेहता ने ताकत झौंक दी.

पंचकूला 14 जुलाई। किसान मजदूर महापंचायत को लेकर हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपप्रधान रंजीता मेहता ने ताकत झौंक दी है। रंजीता मेहता ने कहा कि महापंचायत 16 जुलाई को रविवार को समय 10 बजे नई अनाज मंडी जगाधरी में होगी। रंजीता मेहता ने इस महापंचायत को लेकर आज जिले के विभिन्न क्षेत्रों भैंसा टिब्बा, बरवाला, बीड़ घग्गर, सकेतड़ी, राजीव कालोनी में लोगों से मुलाकात की और उन्हें महापंचायत में पहुंचने के लिए न्यौता दिया। रंजीता मेहता ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों में लोगों का विश्वास लगातार बढ़ता जा रहा है और भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए लोग काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। रंजीता मेहता ने इस महापंचायत में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यातिथि होंगे, जोकि भाजपा सरकार की किसान, गरीब, मजदूर विरोधी नीतियों की पोल खोलेंगे। इस अलावा रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, सभी विधायक, पूर्व मंत्री, महिला एवं युवा कांग्रेस के सदस्य हिस्सा लेंगे। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश सिरसवाल ने कहा कि युवा कांग्रेस के कार्यकत्र्ता बढ़चढ़ कर इस महापंचायत में हिस्सा लेगी।
इस अवसर पर रविंद्र रावत, अंकुर गुलाटी, प्रमोद डावला, दिलीप, गौत्तम कौशल, रोहित भारद्वाज, दीपक, मोनू, संजय, कुलदीप, अनु, मनोज कुमार, मुकेश, मिक्की भी उपस्थित थे।