जिला में बहने वाले नदी एवं नालों के किनारों पर बसे लागों से अपील करते हुए कहा कि वे इन नदी-नालों में अपने बच्चों व पशुओं को न उतरने दें।
पंचकूला, 10 जुलाई- उपायुक्त गौरी पराशर जोशी ने मौसम विभाग द्वारा भारी वर्षा की भविश्यवाणी के मद्देनजर जिला में बहने वाले नदी एवं नालों के किनारों पर बसे लागों से अपील करते हुए कहा कि वे इन नदी-नालों में अपने बच्चों व पशुओं को न उतरने दें। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में पहाड़ों में बरसात होने से सारा पानी मैदानी क्षेत्र के नदी-नालो में तेज बहाव के साथ आ जाता है, जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि किसी भ्भी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए अपने बच्चों व पशुओं को इन नदी-नालों में न जाने दें।