वीरेश शांडिल्य को आतंकवाद के खात्मे हेतु कश्मीर भेजे पीएम मोदी- डॉ. हरबंस लाल
पंचकूला-25/6/17 ,कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और कश्मीर हमारे दिल में बस्ता है और जो कश्मीर को भारत से अलग समझते है वो समझ जाए की कश्मीर के साथ-साथ पाकिस्तान भी हमारा है उपरोक्त शब्द आज पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं फतेहगढ़ साहिब के तीन बार विधायक रहे डॉ. हरबंस लाल ने आवाज़-ए-हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य के सेक्टर-12 स्थित निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे l पूर्व मंत्री हरबंस लाल ने कहा आज कश्मीर का माहौल सामान्य नहीं है जिसका कारण पत्थरबाज,अलगाववादी व आतंकवादी ताकतें है इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकवाद विरोधी नेता वीरेश शांडिल्य को आतंकवाद के खात्मे हेतु व 370 के खात्मे के लिए जागरूकता अभियान छेड़ने के लिए सरकार का प्रतिनिधि बनाकर कश्मीर में भेजे l डॉ. लाल ने कहा शांडिल्य कई साल से आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे है और कश्मीर को बचाने हेतु वह कश्मीर में जनांदोलन तैयार कर अहम भूमिका निभा सकते है l
डॉ. हरबंस लाल में कहा अमरनाथ यात्रा पर बुरी नजर से देखने वालो को मोदी देखते ही गोली मारने के आदेश दें और कश्मीर के हालत को मद्देनजर रखते हुए कोई सख्त फैंसला लें और कश्मीर में माहौल सामन्य करने हेतु केपीएस गिल जैसा सुपरकॉप भेजे l हरबंस लाल ने कहा 370 खत्म करने के लिए भी मोदी सख्त फैंसला लें और तमाम राजनितिक पार्टियाँ 370 खत्म करने हेतु एक मंच पर आये l
डॉ. हरबंस लाल ने कहा शांडिल्य को पाकिस्तानी आतंकियों को खुली चुनौती देने पर लगातार धमकियाँ मिल रही है जिसपर सरकारें मौन है उन्होंने कहा केंद्र व राज्य सरकारें शांडिल्य को तुरंत सुरक्षा दें करें ताकि वह अपनी आतंकवाद विरोधी मुहीम को मजबूत कर सकें l डॉ. हरबंस लाल ने कहा शांडिल्य की सुरक्षा के लिए वह गृहमंत्री राजनाथ सिंह व हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर एवं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से मिलेंगे l डॉ. लाल ने कहा शांडिल्य जैसे आतंकवाद विरोधी नेता की देश को जरूरत है l इस मौके पर नीरज वर्मा,रेनू धीमान,सोमनाथ सिंह,कुलवंत मानकपुर,सुरेश शर्मा आदि मौजूद थे l