व्यापार मंडल का राज्यस्तरीय व्यापारी प्रतिनिधी सम्मेलन 25 जून को भिवानी कि अनाज मंडी में

पंचकुला -19/6/17, हरियाणा प्रदेश व्यापर मंडल के प्रदेश सचिव कृष्ण गोयल व प्रदेश सहसचिव कृष्ण गुप्ता ने संयुक्त जारी ब्यान में कहा कि व्यापार मंडल का राज्यस्तरीय व्यापारी प्रतिनिधी सम्मेलन 25 जून को भिवानी कि अनाज मंडी में रखा गया हैं। जिस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग दास गर्ग होंगे। इस सम्मेलन में व्यापारी की आम समस्या, जीएसटी के तहत आम उपयोग में आने वाली वस्तुओं पर 28 व 18 प्रतिशत टैक्स लागाने, कपड़ा व साड़ी, धूप आदि वस्तुओं पर टैक्स लगाने, व्यापारियों के खिलाफ जटिला कानून बाने व मंडी आढ़तियों कि समस्याओं पर विचार विर्मश किया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी टैक्स प्रणाली लागू करने के बाद हरियाणा में मार्किट फीस मंडी टैक्स नहीं लगना चाहिए। जब एक टैक्स एक प्रणाली लागू करने कि बात है तो मंडी टैक्स नहीं होना चाहिए। इस सम्मेलन को व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग व प्रदेश के अन्य व्यापारी नेता सम्बोधित करेंगे।