युवाओं के कौशल विकास के लिए पंचकूला में पोल्टैक्रिल एवं औद्योगिक कौशल विकास कॉलेज का निर्माण करवाया जा रहा है

पंचकूला, 6 जून- युवाओं के कौशल विकास के लिए पंचकूला में पोल्टैक्रिल एवं औद्योगिक कौशल विकास कॉलेज का निर्माण करवाया जा रहा है, जिसमें युवाओं को एक सप्ताह से लेकर तीन साल तक के कोर्स करवाएं जाएंगे।
विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता आज सेक्टर-11 स्थित एससीओ नंबर 11 में ओबराय एजुकेशन ट्रस्ट की ओर से आयोजित कौशल विकास मेला में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस संस्थान में युवाओं को अपने हुनर के मुताबिक विभिन्न कोर्स करवाएं जाएंगे, जिससे यहां के युवाओं को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकाक्षी योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से युवा अपने हुनर के मुताबिक दक्षता प्राप्त कर इस देश के विकास में अहम भूमिका नि भाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत देश युवा देश है और वर्ष 2020 तक इस देश के युवा हर क्षेत्र में आगे होंगे।
श्री गुप्ता ने ओबराय एजुकेशन ट्रस्ट की सराहना करते हुए कहा कि ट्रस्ट ने यह कार्यक्रम आयोजित किया है, इसका मुख्य उद्देश्य प्रधाानमंत्री कौशल विकास योजना के प्रति युुवाओं को जागरुक करना तथा विभिन्न कौशल विकास कोर्स करवाए जा रहे है, उसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा कई वर्षों से इस क्षेत्र में युवाओं को विभिन्न कोर्सों के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है और उन्हें रोजगार दिलवाए जा रहे है।
इस मौके पर प्रशिक्षित युवाओं को प्रमाण पत्र तथा आवेदनकर्ताओं को किट भी वितरित की। ट्रस्ट के चेयरमैन गुरुसिमरन सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में करीब 100 विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत विभिन्न कोर्सों के लिए अपने नाम पंजीकृत करवाए। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट का पूरा प्रयास है कि यहां से प्रशिक्षित युवाओं विभिन्न कंपनियों में रोजगार उपलब्ध करवाए जाएंगे।
इस अवसर पर टेनेक्स कंसलटिंग प्राइवेट लिमिटिड की डीजीएम डॉ सोनिया चड्ढा, राष्ट्रीय संस्थान एंटरपेन्योशिप एवं केरियर डव्लपमैंट की हैड डॉ मोना कौशल, सीनियर काउंसलर केएन पेंटर, डीपी सोनी व इशु सहित प्रशिक्षाणार्थी उपस्थित थे।