आम आदमी पार्टी ने अईसीसी चैपिंयन ट्राफी में भारत द्वारा पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने का विरोध किया

पंचकूला, 4 जून। आम आदमी पार्टी ने अईसीसी चैपिंयन ट्राफी में भारत द्वारा पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने का विरोध किया है तथा इस पर कड़ा एतराज जताते हुए इसे देश के लोगों की भावनाओं के विपरीत बताया है। आप का कहना है कि आतंकी देश से क्रिकेट के मैदान पर दोस्ती नही हो सकती। हम किस लिहाज से उस देश के लोगों के हाथ मिलाएंगे जिस देश के लोगों ने हमारे सैनिकों को बेरहमी से मार डाला। जो पाकिस्तान, हमारे सैनिको के सर काटता है,जो भारत मे आतंकवादी भेजता है, हमारे सैनिकों को मारता है,बार बार कहकर भी युद्ध विराम तोड़ता है और जो पाकिस्तान भारत की बर्बादी की साजिश रचता है।
आज यहां जारी एक ब्यान में पार्टी के जिला अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान हमारे कश्मीर को तोडऩे की कोशिश करता है। उसके साथ किन शर्तो पर खेल खेला जा रहा है? उन्होंने यह भी जानना चाहा है कि जो भारत के सैनिकों के सिर के साथ खेलता है, उसके साथ क्रिकेट का कैसे खेला जा सकता है ? योगेश्वर शर्मा ने कहा कि देश की जनता को आज ये तय करना होगा कि उनके लिए क्रिकेट का मनोरंजन जरूरी है या सैनिकों की शहादत ? जो हमारे सैनिकों से बर्बरता करता है,उसके साथ किसी तरह के खेल की बात हो ही नही सकती और खेल ना खेल कर हम दुनिया मे आतंकवाद के खिलाफ एक सख्त संदेश दे सकते है।
जिला आप अध्यक्ष ने कहा कि पाक द्वारा आए दिन चलाये जा रहे छदम युद्ध किसी का भाई गया, किसी का पति गया, किसी का बेटा गया और इनकी भावनाओं को दरकिनार करते हुए बीसीसीआई मनोरंजन के लिए पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेल रही है ?
उन्होंने कहा कि एक तरफ हमारी भारतीय सेना पाकिस्तान की ओर से छेड़े गये अघोषित युद्ध को लड़ रही है। हर रोज भारतीय सैनिकों के शव तिरंगे में लिपटे हुए आते हैं और दूसरी तरफ पाकिस्तान के साथ खेल खेला जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी खेल देश के सम्मान, अखण्डता , देश के शहीदों के सम्मान से बढ़़ कर नही है । उन्होंने सावाल किया कि क्या बीसीसीआई इस खेल और इस प्रतियोगिता में होने वाली सारी कमाई देश की सुरक्षा के लिए शहीद हुए सैनिकों की विधवाओं को देगा। नहीं क्योंकि बीसीसीआई और सब बड़े लोग अपनी कमाई में लगे हुए हैं और देश के सैनिकों को कोई नही पूछ रहा।