भाजपा पार्षदों ने मेयर के बयान की कड़ी निंदा.

पंचकुला- 03-जून-2016

भाजपा के सभी निर्वाचित और मनोनीत पार्षदों ने आज एक संयुक्त प्रेस स्टेटमेंट जारी करते हुए मेयर उपिंदर कौर आहलूवालिया के उस बयान की कड़ी निंदा और भर्तसना की जिसमें मेयर ने अधिकारियों को निकम्मा कहा था। भाजपा पार्षदों ने कहा की मेयर अधिकारियों से गलत काम करवाना चाहती हैं और ऐसे काम करने के लिए उनपर प्रेशर बनाती हैं। जब अधिकारी ऐसे गलत काम करने के लिए मना करते हैं तो उन्हें प्रताड़ित करती हैं। पार्षदों ने कहा की इससे अधिकारियों का मनोबल गिरता है। उन्होंने कहा की कुछ कर्मचारियों को छोड़ कर सभी कर्मचारी काम करने को तत्पर हैं। भाजपा पार्षदों ने कर्मचारियों से अपील की कि वो मेयर के दबाव में कोई गलत काम ना करें। पार्षद सी बी गोयल ने कहा की 1 जून को मेयर ने सभी पार्षदों को अपनी तरफ से पत्र भेजा और उनसे वार्ड संबंधी एजेंडे मांगे, ताकि मेयर आगामी साधारण बैठक के लिए एजेंडा तैयार कर सकें। पार्षद गोयल ने कहा की मीटिंग का एजेंडा तैयार करना और मीटिंग का नोटिस देना निगम आयुक्त का काम है और ऐसे काम करके मेयर निगम आयुक्त को अपमानित करना चाहती हैं। निगम आयुक्त बड़ी तन्मयता से निगम की बिगड़ी हुई कार्यप्रणाली का सुधार करना चाहते हैं जो शायद मेयर को पसंद नहीं।