भाजपा कार्यालय पंचकुला़ में विस्तारक योजना कार्यक्रम को लेकर ज़िला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने ज़िला प्रभारी डॉक्टर संजय शर्मा के साथ जिले के सभी प्रमुख पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक

पंचकुला़ 20/5/17,आज भाजपा कार्यालय पंचकुला़ में विस्तारक योजना कार्यक्रम को लेकर ज़िला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने ज़िला प्रभारी डॉक्टर संजय शर्मा के साथ जिले के सभी प्रमुख पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक की।
बैठक के बाद ज़िला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया की भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय स्तर पर पंडित दीनदयाल उपाध्या जी का जन्म शताब्दी वर्ष चल रहा है। जिसे भारतीय जनता पार्टी ग़रीब कल्याण वर्ष के रूप में मना रही है, इस का सबसे मुख्य कार्यक्रम विस्तारक योजना है। हरियाणा प्रदेश में भी 21 मई से 10 जून तक पार्टी विस्तारक निकालेगी। पार्टी ने पंचकुला जिले के 382 बूथ पर 400 विस्तारक निकालने का निर्णय किया है। ऐसे सभी कार्यकर्ताओं का परशिक्षन शिवर 21 मई दिन रविवार को जैनेंद्र गुरुकुल सेक्टर 1 पंचकुला में रखा गया है।
जिसमें जो कार्यकर्ता 15 दिनों के विस्तारक बन कर जा रहे है उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिसमें केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की नीतियों व उपलब्धियों को बूथ के हर घर के हर जन तक कैसे पहुँचाएें। आम जन की अगर कोई समस्या है तो उसका समाधान कराना और बूथ स्तर पर संगठन को ओर ज़्यादा मज़बूत बनाने पर बताया जाएगा।
इस शिवर में महिला एवम् बाल विकास बोर्ड की चेअरपर्सन रोज़ी मालिक जी प्रदेश प्रवक्ता एवम ज़िला प्रभारी संजय शर्मा जी पंचकुला विधायक श्री ज्ञान चन्द गुप्ता जी कालका विधायक श्रीमती लतिका शर्मा जी लोक निर्माण विभाग के अड्वाइज़र विशाल सेठ जी मुख्य वक़्ता रहेंगे।
इस बैठक में ज़िला महामंत्री हरेंद्र मलिक ज़िला उपाध्यक्ष अजय शर्मा मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग सभी मंडल अध्यक्ष एवम् महामंत्री उपस्थित रहे।