रेडक्रॉस शाखा द्वारा 11 रक्तदान शिविर विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं सहयोग से लगाए
प्ंाचकूला, 27 अप्रैल- उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी की अध्यक्ष गौरी पराशर जोशी के मार्गदर्शन एवं देखरेख में सोसायटी जरुरतमंद लोगों के लिए अनेक गतिविधियां चला रही है।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव अनिल जोशी ने बताया कि उपायुक्त के मार्गदर्शन में गत मास मार्च के दौरान रेडक्रॉस शाखा द्वारा 11 रक्तदान शिविर विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं सहयोग से लगाए, जिसमें 993 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में 29 बुजुर्गं रह रहे है, जिनमें 16 महिलाएं शामिल है। इन सभी को सभी प्रकार की सुविधाएं, जैसे खाना, कपड़ा व इलाज इत्यादि निशुल्क प्रदान की जा रही है। बुजुर्गों के लिए धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है ताकि वे अपने आप को अकेला न समझे। समय-समय पर चिकित्सकों द्वारा इन बुजुर्गों का मैडिकल भी किया जा जाता है तथा आवश्यकतानुसार दवाइयां भी दी जाती है।
उन्होंने बताया कि जिला रेडक्रॉस संस्था द्वारा संचालित योग केंद्र में गत मास मार्च में 40 महिलाओं ने प्रतिदिन योग किया और दैनिक योग की उपस्थिति एक हजार रही। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा नेकी की दीवार शुरु की हुई है, जिसमें 2 हजार जरुरतमंदों ने जरुरतानुसार लाभ प्राप्त किया। कई दानी सज्जनों ने इसमें कपड़े दान दिए। उन्होंने बताया कि अन्तोदय आहार योजना के तहत गरीब व्यक्तियों को सायं का भोजन मात्र 10 रुपये में, जिसमे ं6 रोटी, सब्जी व आचार उपलब्ध करवाया जाता है। वर्तमान में 750 खाने के पैकेट अभयपुर, माजरी चौक एवं अपनी मंडी के अलावा अन्य जगहों पर भी वितरित करवाएं जाते है और इस योजना का अच्छा समर्थन मिल रहा है। प्रथम मार्च से 31 मार्च तक 21 हजार 249 पैकेट वितरित किए गए, जिससे 2 लाख 12 हजार 490 रुपये की राशि प्राप्त हुई। इसके अलावा बैंक व अन्य लोगों से दान के रुप में 2 लाख 99 हजार 550 रुपये प्राप्त हुए।
उन्होंने बताया कि सेंट जॉन एंबुलेंस एसोसिएशन पंचकूला द्वारा मार्च में 117 व्यक्तियों को प्राथमिक सहायता व गृह परिचर्या का प्रशिक्षण दिया गया। इसके अतिरिक्त इन्ही व्यक्तियों को आपदा प्रबंधन, कन्या भ्रूण हत्या निषेध, नशा मुक्ति, स्वैच्छा से रक्तदान करने व स्वास्थ्य इत्यादि विषयों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा वृद्धाश्रम में कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र चलाया जा रहा है, जिसमें 30 व्यक्ति प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है, जिनमें 11 विद्यार्थी, 11 वरिष्ठ नागरिक तथा 8 गृहणियां शामिल है।