विश्व पृथवी दिवस के उपलक्ष में स्वच्छ उर्जा-हरित उर्जा पर 22 अप्रैल को प्रातः 10 बजे राजकीय कन्या महाविद्यालय सैक्टर 14 में राज्य स्तरीय स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा।
पंचकूला, 19 अप्रैल- हरियाणा सरकार द्वारा विश्व पृथवी दिवस के उपलक्ष में स्वच्छ उर्जा-हरित उर्जा पर 22 अप्रैल को प्रातः 10 बजे राजकीय कन्या महाविद्यालय सैक्टर 14 में राज्य स्तरीय स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा।
यह जानकारी उपायुक्त गौरी पराशर जोशी ने इस संबंध में अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हए दी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में हरियाणा के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. बनवारी लाल मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार के सचिव राजीव कपूर वशिष्ठ अतिथि होंगे। सैक्टर पांच में स्थित यवनिका ओपन थियेटर से प्रातः 7.30 बजे स्कूली बच्चों की इस दिशा में एक जागरुकता रैली भी निकाली जाएगी।
उपायुक्त ने इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं सुचारू रूप से संपन्न करवाने की दिशा में विस्तार से महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में जिन-जिन अधिकारियों को जो-जो जिम्मेदारियां सौंपी गई है, उसका निर्वहन निष्ठा एवं लग्न के साथ करें ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने इस कार्यक्रम से जुडे अन्य पहलुओं पर भी संबंधित अधिकारियों बात-चीत की।
इस अवसर पर नगराधीश ममता शर्मा, एसीपी मनीष सहगल सहित अन्य अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे।