राजकीय महाविद्यालय में 70 लाख रूपए की राशि से बने दो मंजिला नव निर्मित पुस्तकालय भवन का उदघाटन

पंचकूला, 14 अप्रैल- हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने सैक्टर एक में स्थित राजकीय महाविद्यालय में 70 लाख रूपए की राशि से बने दो मंजिला नव निर्मित पुस्तकालय भवन का उदघाटन किया।
इस मौके पर पंचकूला के विधायक एवं राज्य मुख्य संचेतक ज्ञानचंद गुप्ता, उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक श्री ए0 श्रीनिवास, अतिरिक्त उपायुक्त राजेश जोगपाल, नगराधीश ममता शर्मा, महाविद्यालय की प्रिंसीपल डॉ0 अर्चना मिश्रा, प्रदेश मीडिया प्रभारी वरिंदर गर्ग, जिला परिषद की अध्यक्षा रितु सिंगला, जिला भाजपा के प्रधान दीपक शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी नवीन, युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी ईशू शर्मा, जसवीर संधु सहित कालेज के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि इस पांच हजार वर्ग फुट में बनाए गए दो मंजिला पुस्तकालय भवन के भू-तल पर लाईब्रेरी कक्ष, रीडिंग कक्ष, लाईब्रेरियन कक्ष व शौचालय की व्यवस्था की गई है। प्रथम तल पर पीजी कक्षाओं के लिए पुस्कालय बाईंडिंग कक्ष, स्टोर व शौचालय की व्यवस्था है। इसके अलावा उपर जाने के लिए रैंप व सीडियों की व्यवस्था की गई है।
इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर 7 से 14 अप्रैल तक प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर सविधान निर्माता ही नही बल्कि एक इतिहासकार भी थे। शिक्षा मंत्री ने कहाकि डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्म शताब्दी पर युवा संसद का आयोजन किया गया है ओर पुस्तकालय का उदघाटन भी किया गया है।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बोलते हुए कहा कि हरियाणा शिक्षा अधिनियम 134 के तहत करीब 26558 निजी स्कूलो की मान्यता रदद् करने की दिशा में नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 134 के तहत हरियाणा के लाखों गरीब बच्चो को पढ़ाते है और पिछले कई सालों में शिक्षा का व्यवसायीकरण-व्यपारीकरण हुआ है। उन्होंने कहा की उनके द्वारा शिक्षा में क्रांतिकारी पहल की गई है। ऐसे स्कूलों को नोटिस दिए है ओर कहा है कि अगर सविधान का उलंघन करेगे तो उन पर कार्यवाई सुनिश्चित की जाएगी।