भारत के प्रधानमंत्री के 14 अप्रैल को डॉ0 भीम राव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर नागपुर महाराष्ट्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान दिये जाने वाले भाषण का दूरदर्शन से सीधा प्रसारण किया जाएगा
पंचकूला, 12 अप्रैल – भारत के प्रधानमंत्री के 14 अप्रैल को डॉ0 भीम राव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर नागपुर महाराष्ट्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान दिये जाने वाले भाषण का दूरदर्शन से सीधा प्रसारण किया जाएगा और यह प्रसारण जिला की ग्राम पंचायतों को गांवों में ही दिखाया जाएगा।
यह जानकारी उपायुक्त श्रीमती गौरी पराशर जोशी ने जिला सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ग्राम पंचायतों को प्रधानमंत्री का दूरदर्शन से सीधा लाईव दिखाने की दिशा में उचित प्रबंध करने के निर्देश दिये। इसके साथ-साथ प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायतों में नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी भी कार्यक्रम के लिए उचित व्यवस्था की सुपरविजन करेंगे। उन्होंने संबंधित खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को विशेष पर तौर पर कहा है कि वे इस कार्यक्रम के लिए ग्राम पंचायतों को प्रेरित करें और इस दिशा में उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दोपहर 12.35 बजे दूरदर्शन चैनल पर ग्राम पंचायतों को यह कार्यक्रम दिखाया जाएगा। उन्होंने बैंक अधिकारियों को भी विशेष तौर पर कहा कि वे चयन किए गए गांवों में प्रत्येक ग्राम पंचायत में पांच परियोजनाएं करना सुनिश्चित करें और इन परियोजनाओं के माध्यम से दुकानदारों का भुगतान कैशलैस प्रणाली से करवाने की व्यवस्था करवाएं।
उन्होंने बताया कि जिले की जिन पंचायतों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाना है, उनमें पिंजौर खण्ड की खोखरा ग्राम पंचायत, मढांवाला, पपलोहा, चिकन, बुर्ज कोटियां, मल्लाह, खड़कुआ, नवांनगर, गोरख नाथ, राम नगर, चरणियां, कितरपुर, जनौली, कंडियाला, नग्गल रुत्तल, थाने की सैर, गणेशपुर भोरियां, जोहलुवाल, खेड़ांवाली, गरीड़ा, करणपुर, बाड़, नानकपुर, रामपुर जंगी, कोना, खोलमोला, खोल फतेहसिंह, धालुवाल, टोरन, केदारपुर, जबरोट, मगनीवाला, फतेहपुर दीवानवाला, बख्शीवाला व ग्राम पंचायत भुवाना शामिल हैं। इसी प्रकार रायपुररानी खण्ड की ग्राम पंचायत बागवाला, बागवाली, बडोना कलां, बेहबलपुर, भूड़, दंदलावड़, फिरोजपुर, गढी कोटाहा, गोलपुरा, हंगोला, हंगोली, हरीपुर, हरियोली, जासपुर, ककराली, खेड़ी, मंडपा, मीरपुर, मौली, नारायणपुर, नटवाल, प्यारेवाला, रायपुररानी, रामपुर ठडयों, रत्ता टिब्बी, रेहना, समानवा, समलेहड़ी, सरकपुर, शहजानपुर, सुल्तानपुर, टाबर, ठरवा, टिब्बी माजरा व ग्राम पंचायत टोडा में प्रधानमंत्री की लाईव भाषण दिखाया जाएगा। मोरनी खण्ड की ग्राम पंचायत भोज कोटी, भोज नायटा, भोज जबियाल, राजी टिकरी, टिक्कर, भोज पलासरा, दूधगढ़, सबीलपुर, भोज मटोर व थापली ग्राम पंचायत जबकि बरवाला खण्ड की ग्राम पंचायत बरवाला, बतौडत्र, भरेली, बूंगा, ढंडारडू, कामी, काजमपुर, खैरवाला-पारवाला, मानकटबरा, रत्तेवाली, रेहोड़ शाहपुर, श्यामटू, शाहपुर व ग्राम पंचायत टिब्बी में यह कार्यक्रम दिखाया जाएगा।