प्रथम नवरात्र के अवसर पर श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में 14 लाख 23 हजार 980 रूपए की राषि दान

पंचकूला, 28 मार्च- चैत्र नवरात्र मेला के प्रथम नवरात्र के अवसर पर श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में 14 लाख 23 हजार 980 रूपए की राषि दान स्वरूप माता के चरणो में अर्पित की गई तथा एक लाख 10 हजार 680 श्रद्धालुओं ने माता के दर्षन किए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की मुख्य प्रषाासक एवं उपायुक्त गौरी पराषर जोषी ने बताया कि पहले नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा 31 चांदी के तथा दो सोने के नग चढाए गए। श्री माता मनसा देवी मंदिर में दर्षन करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 95 हजार 680 रही। इसी प्रकार श्री काली माता मंदिर कालका में दो लाख 52 हजार 24 रूपए की राषि दान स्वरूप अर्पित की गई और 15 हजार लोगों ने माता के दर्षन किए।
उन्होंने बताया कि श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में श्रद्धालुओं की सुविधा तथा उच्च गुणवत्ता का प्रसाद उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रषासन द्वारा विभिन्न अधिकारियों की नियुक्ति की गई है ताकि माता के दर्षन करने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।