शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के ८६वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में शहीद भगत सिंह जागृति मंच और राष्ट्री युवादल द्वारा पैदल मार्च निकाला.
पंचकूला22/3/17,। शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के ८६वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में शहीद भगत सिंह जागृति मंच और राष्ट्री युवादल द्वारा पैदल मार्च निकाला गया और बुधवार को इन देश तीनों वीर सपूतों की शहदात की पूर्व संध्या श्रद्धांजलि दी गई। इसकी शुरुआत पंचकूला के भगत सिंह चौक से की गई। इस दौरान मंच के प्रधान जगदीश भगत सिंह ने कहा कि शहीदों के शहादत को कभी भूलना नहीं चाहिए। जिस खुली हवा में हम सांस ले रहे हैं ये उन्हीं शहीदों के बलिदान की देन है। वहीं राष्ट्रीय युवा दल के अध्यक्ष संदीप ने बताया कि हमें शहीदों की जन्मदिन और शहादत दिवस पर शहीदों को हमें जरूर याद करना चाहिए। जिससे आज की युवा पीढ़ी में देश भक्ति का जजबा पैदा हो। इस मौके पर मंच के उप प्रधान ऋषि गुप्ता, अक्षय मदान, अजेंद्र हुडा आदि भी उपस्थित रहे।