जाट आरक्षण अंदोलन के संबंध में किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और आपसी भाईचारा व सामाजिक सौहार्द वातावरण बनाए रखे.
पंचकूला, 19 मार्च- उपमण्डल अधिकारी (ना0), पंचकूला जगदीप ढांडा ने जिला वासियों से आग्रह करते हुए कहा कि वे जाट आरक्षण अंदोलन के संबंध में किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और आपसी भाईचारा व सामाजिक सौहार्द वातावरण बनाए रखे ताकि जिला में अमन-चैन कायम रहे।
पंच-सरपंचों व अन्य मौजित व्यक्तियों की बुलाई गई बैठक को संबोधित करते हुए श्री ढांडा ने कहा कि ऐतिहात के तौर पर कल वे जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्राली तथा क्रेन इत्यादि दूसरे जिलों में न भेजें। राष्ट्रीय राजमाग्रों पर कई बार पुलिस प्रशासन को यातायात नियंत्रित करने में दिक्कतें आती हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि पंचकूला के लोेग शांतिप्रीय हैं और भाईचारा बनाए रखने में एक मिसाल रखते हैं। जाट आरक्षण को लेकर जिला में कहीं भी धरना प्रदर्शन नहीं चल रहा। यदि कोई व्यक्ति कल कोई अफवाह फैलाता है तो उसे समझाएं तो उसे समझाएं और इसकी जानकारी तुरंत जिला प्रशासन को दें। उन्होंने पैट्रोप पंप मालिकों से आग्रह किया कि वे तुरंत प्रभाव से 20 मार्च सायं 8 बजे तक किसी भी व्यक्ति को खुला तेल न दें
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है लेकिन संविधान व कानून के दायरे में रहकर ही अपनी बात रखनी चाहिए ताकि समाज में भाईचारा बना रहे। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। यदि काई व्यक्ति कानून को हाथ में लेने की कोशिश करेगा तो प्रशासन उसके साथ सख्ती से निपटेगा और उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन के लिए जनता का हित सर्वोपरि है और यदि कोई जान-माल को नुक्सान पहुुचाएगा तो प्रशासन कानूनी तौर पर अपना काम करेगा।
बैठक में तहसीलदार पंचकूला राजेश पुनिया, बीडीपीओ बरवाला विशाल पराशर, रायपुररानी मार्टिना महाजन सहित विभिन्न गांवों के सरपंच व अन्य मौजिज व्यक्ति उपस्थित थे।