घर से वरिन्द्र सिंह बाउम्र 26 वर्ष को जबरदस्ती उठाकर उस पर तलवारे, गंडासियों इत्यादि से हमला करके हत्या करने पर थाना मनसा देवी में हत्या का अभियोग अंकित .
पंचकूला 14/3/17, श्री अनिल कुमार धवन, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त, पंचकूला ने प्रैस विज्ञपति जारी करते हुये बतलाया कि दिनांक 13.03.2017 की रात्रि को मनमीत उर्फ मोन्टी, हरमन व अन्य 8/10 नामपता नामालूम लडकों द्वारा पुरानी रंजिश के चलते अवतार सिंह वासी गांव सकेतडी के घर से वरिन्द्र सिंह बाउम्र 26 वर्ष को जबरदस्ती उठाकर उस पर तलवारे, गंडासियों इत्यादि से हमला करके हत्या करने पर थाना मनसा देवी में हत्या का अभियोग अंकित किया गया । इस अभियोग में दौराने अनुसंधान आरोपियान मनमीत उर्फ मोन्टी वासी भैंसा टिब्बा, पंचकूला व हरमनप्रीत सिहं वासी गांव सन्ते माजरा थाना खरड जिला मोहली को समराला पंजाब से गिरफतार करके पुछताछ की जा रही है । अभियोग में अन्य आरोपियान की गिरफतारी के लिये छापेमारी की जा रही है, जिनको शीघ्र ही गिरफतार किया जायेगा । अभियोग का अनुसंधान सी0आई0ए0-1, पंचकूला द्वारा किया जा रहा है ।