जाट नेताओं से भविष्य में भी शान्ति बनाए रखने कि अपील

पंचकुला -28/2/17, हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग दास गर्ग ने कहा कि जाट नेता यशपाल मलिक द्वारा व्यापारियों की दुकान के बाहर जाट आरक्षण का समर्थन करने के बोर्ड लगाने व आरक्षण का जो व्यापारी समर्थन ना करे उससे माल ना खरीदने का जो ब्यान दिया है, वह उचित नहीं हैं। व्यापार मंडल उसकी निन्दा करता हैं। जबकि व्यापारी व किसान का तो चोली दामन का साथ है 36 बिरादरी के भाई मिल जुल कर देश में व्यापार कर रहे हैं। जबकि किसी भी बिरादरी के नेता को ऐसा कोई ब्यान नहीं देना चाहिए। जिससे किसी भी वर्ग की भावनाओं को ठेस पहुचे और प्रदेश में भाई चारा खराब हो। प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि व्यापार मंडल ने तो हर व्यापारी सम्मेलन में ब्यान दिया है कि केंद्र व प्रदेश सरकार जाट नेताओं से सीधी बातचीत करके जाट आरक्षण की समस्या का समाधान करे आज भी व्यापार मंडल की यही अपील है कि सरकार जाट नेताओं से बातचीत करके इस समस्या का जल्दी से जल्दी समाधान निकाले। ताकि प्रदेश मे जो सरकारी सारे काम प्रभावीत हो रहे है व व्यापार व उद्योग पर जो बुरा असर पड रहा है वह सुचारू रूप से हो सके और प्रदेश में आपसी भाईचारा बना रहे। श्री गर्ग ने कहा कि हर समस्या का समाधान बातचीत के जरिए ही होता है हर व्यक्ति को अपनी बात करने का अधिकार है। जबकि 30 दिनों से जाट नेताओं द्वारा शान्तिप्रिय धरना प्रदेश में चलाया जा रहा हैं। श्री गर्ग ने जाट नेताओं से भविष्य में भी शान्ति बनाए रखने कि अपील की हैं।