हरियाणा के मुयमंत्री श्री मनोहर लाल कल 26 जनवरी को 68वें गणतंत्र दिवस पर पंचकूला में .
पंचकूला, 25 जनवरी- हरियाणा के मुयमंत्री श्री मनोहर लाल कल 26 जनवरी को 68वें गणतंत्र दिवस पर पंचकूला के सैक्टर पांच स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में शिक्षा, खेल, समाजिक तथा सरकारी नौकरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 49 लोगों को समानित करेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त गौरी पराशर जोशी ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला सैक्टर 20 के जितेन्द्र सिंह, राजकीय प्राथमिक पाठशाला कालका के जितेन्द्र आर्या, राजकीय प्राथमिक पाठशाला सैक्टर 10 के कृष्ण पाल, राजकीय प्राथमिक पाठशाला सैक्टर 21 के हरप्रीत शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य संजु शर्मा, राजकीय उच्च विद्यालय घग्गर बीड के गिरधारी लाल, रााजकीय माध्यमिक विद्यालय किशनगढ की सुशमा सिंगला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 7 के संदीप त्रिपाठी व कला अध्यापिका डोली साहनी, प्रधानाचार्या जया भारद्याज को समानित किया जाएगा। इसी प्रकार खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सक्षम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 7 के लक्ष्य मोर, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 15 की सावित्री, ब्लू बर्ड स्कूल की दीक्षा, भवन विद्यालय के विशाल, सेंट विवेकानंद मिलेनियम पिंजौर की रिया व इशिका गोयल को, फोटोग्राफी में अरुण खन्ना तथा बहादुरी के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की कुमारी को समानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सामाजिक कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए महाराजा अग्रसेन वैलफेयर ट्रस्ट, श्री शिव कावड़ महासंघ चैरीटेबल ट्रस्ट, अलित थापर, सविता, पशु चिकित्सक खंगेसरा डॉ०राजेश कुमार और सरकारी कार्य के लिए उप सिविल सर्जन डॉ० सरोज अग्रवाल, लोक निर्माण विभाग के एसडीई संदीप सिंह, तहसीलदार पंचकूला राजेश पुनिया, लज्जा राम, राम सिंह लिपिक, चरण सिंह चौंकीदार, आयुष महानिदेशक कार्यालय के विजय मदान व संजीव, सिस्टम आफिसर हरदीप ङ्क्षसह, सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र, नरेश कुमार, निरीक्षक ललित कुमार, उप निरीक्षक सुरजीत सिंह, मुय सिपाही, नरेन्द्र कुमार, बिरेन्द्र कुमार,पवन कुमार, मोहमद अनवर, सिपाही अमित कुमार, फूल चंद, राजेन्द्र कुमार, राजन कुमार, पंकज कुमार,खेम चंद, हरबंस सिंह, असाधारण प्रतिभा के लिए मास्टर मुकुल गिल्ल को सम्मानित किया जाएग