हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल कल 26 जनवरी को सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण करेंगे.

पंचकूला, 25 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल कल 26 जनवरी को सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण करेंगे तथा भव्य माार्च पास्ट की सलामी लेंगे।
उपायुक्त गौरी पराशर जोशी ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमापूर्ण ढंग से मनाने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। समारोह स्थल को पूरी तरह सजाया गया है। स्थल के चारों ओर बैनर व झंडे लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल कल 26 जनवरी को प्रात: 9.40 बजे सेक्टर-12 में शहीदी स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद 9.58 बजे सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड पहुंचेंगे तथा ध्वाजारोहण करेंगे। इसके उपरांत 10.02 बजे मुख्यातिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाएगा तथा 10.10 बजे मुख्यातिथि जिलावासियों को शुभ संदेश देंगे। 10.20 बजे मार्च पास्ट होगा, 10.30 बजे से 10.45 बजे तक स्कूली बच्चों की ओर से डंबल प्रदर्शन और 10.45 से 11 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ झांकियां निकाली जाएंगी। 11.45 बजे से 12 बजे तक पारितोषिक एवं प्रशस्ति वितरण किया जाएगा। इसके बाद स्कूली बच्चों द्वारा 12 बजे राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत मुख्यातिथि सामान्य अस्पताल सेक्टर-6 में मरीजों को फल वितरण करेंगे तथा उनका हालचाल भी जानेंगे। इसके बाद मुख्यातिथि माता मनसा देवी में गौधाम नजदीक लक्ष्मी भवन में पहुंचेंगे।