भाजपा कार्यालय में पं दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार योजना की बैठक सम्पन्न:
पंचकुला 22-दिसम्बर-2016
आज भाजपा के सैक्टर-2 स्थित भाजपा कार्यालय में सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष ऋषि प्रकाश की अध्यक्षता में संपन्न हुई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व में प्रचारक रहे ऋषि प्रकाश ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया की वे संगठन और पार्टी के काम के लिए आगे आएं। उन्होंने बताया की जो नेता व कार्यकर्ता संगठन में एक साल अथवा 6 महीने का समय देने को तैयार होंगे उनके लिए अभ्यास वर्ग की एक तीन दिवसीय कार्यशाला जल्द ही आने वाली 10 से 12 तारीख को लगाई जायेगी। इस कार्यशाला में सभी को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण के बाद सभी कार्यकर्ता पार्टी के विभिन्न राज्यों में चुनाव संबंधी काम बखूबी देख सकेंगे। जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं से पार्टी के काम के लिए समय देने की अपील की। दीपक शर्मा ने जिले के सभी मण्डल अध्यक्षों को आदेश दिया की वो ऐसे सभी कार्यकार्याओं की एक सूची जल्द तैयार करें जो संगठन के काम के लिए समय देने को तत्पर हों। इस अवसर पर जिला महामंत्री हरिंदर मलिक, उपाध्यक्ष इन्दर लाल जुनेजा, कमल अवस्थी, जिला परिषद् की चेयरपर्सन ऋतू सिंगला, महिला मोर्चे की अध्यक्ष परमजीत कौर, मीडिया प्रमुख विकास पाल, सभी मण्डल अध्यक्ष एवं जिले से सभी प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।