प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्रों के पात्र व्यक्तियों के लिए इस दिशा में ऑन लाईन आवेदन प्राप्त किए जा रहे है।

चकूला, 22 दिसंबर- जिला प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्रों के पात्र व्यक्तियों के लिए इस दिशा में ऑन लाईन आवेदन प्राप्त किए जा रहे है। यह आवेदन कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से प्राप्त किए जा रहे है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऑन लाईन आवेदन के लिए कॉमन सर्विस सेंटर में प्रति आवेदन 30 रुपये फीस ली जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रशासन को ऑन लाईन आवेदन करने की दिशा में शिकायतें प्राप्त हो रही है कि आवेदनकर्ताओं से 100 व 150 रुपये तक वसूले जा रहे है। इन शिकायतों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाते हुए निर्देश दिए है कि यदि निर्धारित फीस से ज्यादा वसूली करने पर पाए गए व्यक्ति के विरूद्ध सख्त कार्रवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने आवेदनकर्ताओं से आग्रह किया कि वे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्र में आवेदन करने के लिए वे सरकार द्वारा कार्यरत कॉमन सर्विस केंद्रों के माध्यम से आवेदन करें। यदि किसी कारणवश कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से आवेदन प्रेषित करने में कठिनाई है तो दूसरे किसी भ्ी केंद्र को 30 रुपये से अधिक फीस अदा न करें।