राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-15 में एड्स श्रृंखला बनाकर दिया संदेश .
पंचकूला, 3 दिसंबर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-15 में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं ने एड्स के सिंबल की श्रृंखला बनाकर एड्स की बीमारी के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य आरती वर्मा ने छात्राओं को बताया कि एड्स एक भयंकर संक्रामक रोग है। यह रोग किसी के छूने से तो नहीं होता । यह रोग गर्भवती महिला से उसके बच्चे को, संक्रामक सुई के प्रयोग से व किसी से भी यौन संबंध बनाने के कारण होता है। उन्होंने कहा कि आप सभी छात्राओं देश का भविष्य है, इसलिए अगर आज के बच्चे जागरूक होंगे,तभी आने वाला कल सुरक्षित होगा ओर बीमारी की रोक में सहायक होगा।