भारतीय संविधान दिवस व मुम्बई में 2008 में हुए आतंकी हमले के दौरान हुए शहीदों को नमन किया।

पंचकूला, 26 नवम्बर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रत्तेवाली में आज भारतीय संविधान दिवस व मुम्बई में 2008 में हुए आतंकी हमले के दौरान हुए शहीदों को नमन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश बत्रा ने बच्चों को बताया कि संविधान बनने के कारण ही आज देश के लोगों को मताधिकार का अधिकार मिला, महिलायों को सम्मान अधिकार, सभी धर्मों को मानने का अधिकार आदि अधिकार देकर देश को एक सूत्र में बांधा। यह दिन संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ बी आर अम्बेडकर को समर्पित है। उन्होंने बच्चों को बताया कि 2008 में मुंबई में आतंकी हमले में पुलिस के वीर जवान व विदेशी मेहमान भी शहीद हुए थे।
इस अवसर पर स्कूल की राजनीतिक शास्त्र के प्रवक्ता कांता देवी व इतिहास के प्रवक्ता कृण्ण मेनन ने विद्यार्थियों को संविधान दिवस के बारे में जानकारी दी ओर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी करवाई। स्कूल की छात्राओं ने भी संविधान सभा के गठन व उसके उद्देश्यों के बारे में बताया।
विद्यालय के सभी अध्यापकों व विद्यार्थियों ने शहीदों को नमन भी किया। उन्होंने अपनी अपनी कक्षाओं में विभिन्न गतिविधियां करके जाॅयफुल एक्टीविटी सैचुरडे मनाया। विद्यार्थियों ने स्कूल परिसर में नए पौधे लगाए। वहीँ बच्चों ने अंताक्षरी, भजन , देशभक्ति गीत व खेलकूद करके मनाया।

4 AttachmentsView allDownload all