नोटबंदी को लेकर लोगों की परेशानियों को देखते हुए भारत सरकार ने कई बड़े फैसले जनता के हित में लेते हुए राहत प्रदान की है

पंचकूला, 18 नवंबर- उपायुक्त डा. गरिमा मित्तल ने कहा है कि नोटबंदी को लेकर लोगों की परेशानियों को देखते हुए भारत सरकार ने कई बड़े फैसले जनता के हित में लेते हुए राहत प्रदान की है जो प्रभावी रूप से लागू हो गई है। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों में शादी है वे अपने बैंक अकाउंट से ढाई लाख रुपये तक निकलवा सकते है, जिसके लिए उन्हें शादी का कार्ड सबूूत के दौर पर देना होगा। फसल बीमा की किश्त जमा करवाने के लिए समय सीमा को 15 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। एग्रीकल्चर प्रोडक्ट मार्केट कमेट से रजिस्टर्ड व्यापारियों को हर सप्ताह 50 हजार रुपये तक की छूट दी गई है। उन्होंने बताया कि किसान अपने क्रेडिट कार्ड से 25 हजार रुपये की राशि निकाल सकते है। उन्होंने बताया कि अब कांउटर से नोट बदलने की सीमा 2000 रुपये कर दी गई है जो पहले 4500 रुपये थी। उन्होंने यह भी बताया कि बैंकों के अधिकारियों को हिदयतें दी गई है कि वे बुजुर्गों व महिलाओं की अलग से लाइन बनाने व उनके बैठने का विशेष प्रबंध करें और इस दिशा में पंचकूला व कालका के संबंधित एसडीएम को निगरानी रखने के लिए विशेषतौर पर कहा गया।