रक्तदान शिविर का आयोजन

पंचकूला, 17 नवंबर- जिला रेडक्रॉस द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सेक्टर-14 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 40 रक्तदाताओं ने स्वैच्छा से रक्तदान किया।
शाखा के जिला प्रशिक्षण अधिकारी रमेश चौधरी ने बताया कि नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 के डॉक्टरों की टीम द्वारा रक्त एकत्रित किया गया। आईटीआई की प्रिंसीपल पूनम ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे इस प्रकार के आयोजित शिविरों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्वैच्छा से रक्तदान करें और दूसरे लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि यह एक पुण्य का कार्य है। दुर्घटना में ग्रस्त लोगों एवं जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध करवाकर उनके जीवन को बचा सकते है। इसलिए हमें इस दिशा में ध्यान देकर रक्तदान करना चाहिए।