नोट बदलवाने या एटीएम की लंबी लंबी लाईनों में लगे लोगों को कुछ राहत दिलवाने के लिए के उद्देश्य से आम आदमी पार्टी पंचकूला जिला के कार्यकर्ताओं ने पीने के पानी एवं चाय का प्रबंध किया।

पंचकूला: 15 नवंबर। नोट बदलवाने या एटीएम की लंबी लंबी लाईनों में लगे लोगों को कुछ राहत दिलवाने के लिए के उद्देश्य से आम आदमी पार्टी पंचकूला जिला के कार्यकर्ताओं ने पीने के पानी एवं चाय का प्रबंध किया। आप कार्यकर्ताओं ने लोगों की उनके इसके लिए जरुरी फार्म भी भरवाने में मदद की।
आप के जिला प्रधान योगेश्वर शर्मा के नेतृत्व में आज पंचकूला के सेक्टर 8,9,10 व 14 के विभिन्न बैंकों अथवा एटीएम मशीनों से नोट निकलवाने के लिए लाईन में लोगों के लिए यह व्यवस्था की। शर्मा ने बताया कि शहर में जब से पुराने नोट बंद कर नये नोट देने की प्रक्रिया शुरु हुई है, लोगों की सुबह शाम भीड़ इसी काम में लगी हुई है। कई कई घंटे लाईन में लगने के बाद भी कई बार तो लोगों का नंबर नहीं आता। ऐसे में लोग भूखे प्यासे खड़े रह कर अपनी बारी का इंतजार करते हैं ताकि नोट बदल कर या एटीएम से नोट निकलवाकर अपना गुजारा चला सकें। ऐसे में उन्हें पीने का पानी तक नहीं मिलता। इसी लिए लोगों की यह समस्या समझते हुए आप ने उनके लिए आज पीने के पानी व चाय आदि की यह व्यवस्था कर उनकी मदद करने का छोटा सा प्रयास किया है। आप कार्यकर्ताओं लोगों की लाईन को भी बरकरार रखने में मदद की ताकि जल्द से जल्द लोगों का काम हो और कोई धक्का मुककी न हो। उन्होंने बुजुर्गों के साथ चल कर उनका यह काम करवाने में भी मदद की। योगेश्वर शर्मा ने बताया कि जब तक यह समस्या बनी रहेगी आप के कार्यकर्ता प्रतिदिन यह अभियान चलाते रहेंगे। इस अवसर पर उनके साथ कपिल खनेजा,सुशील मैहता, विजय पैतका ,बलदेव ङ्क्षसह संजू पदाधिकारियों के आलावा अनेकों कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।